चिकित्सा विभाग द्वारा आज 227 नागरिकों के कोरोना सैपलिंग
मेड़ता सिटी ब्लॉक में कोरोना के बढ़ते कहर को मद्देनजर रखते हुए अब तक चिकित्सा विभाग के द्वारा सैंपलिंग की कार्रवाई को भी तेज कर दिया गया है। चिकित्सा विभाग की अलग-अलग मोबाइल मेडिकल टीमों के द्वारा लगातार कोरोना जांच के लिये लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज चिकित्सा विभाग की टीमों ने मेड़ता सिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवारजनों के सैंपल लिए है। मेड़ता सिटी के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील दिवाकर ने बताया कि आज 227 नागरिकों के कोरोना सैंपल
लिए गए है। वहीं उन्होंने बताया कि अब तक चिकित्सा विभाग के द्वारा 27772 नागरिको के कोरोना जांच के सैम्पल लिये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेड़ता सिटी ब्लॉक में वर्तमान में 147 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केस एक्टिव है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की लगातार चिकित्सा विभाग के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर उनसे जानकारी भी ली जा रही है। इस मौके पर दिवाकर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है। ऐसे में सभी शहरवासी सरकार के द्वारा लागू जन अनुशासन पखवाड़े का पालन करें।
लिए गए है। वहीं उन्होंने बताया कि अब तक चिकित्सा विभाग के द्वारा 27772 नागरिको के कोरोना जांच के सैम्पल लिये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेड़ता सिटी ब्लॉक में वर्तमान में 147 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केस एक्टिव है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की लगातार चिकित्सा विभाग के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर उनसे जानकारी भी ली जा रही है। इस मौके पर दिवाकर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है। ऐसे में सभी शहरवासी सरकार के द्वारा लागू जन अनुशासन पखवाड़े का पालन करें।