मेड़ता सिटी में गांधी दर्शन के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक हुई आयोजित


 मेडता सिटी में गांधी दर्शन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोविड-19 की व्यवस्था को लेकर आज बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन में मेड़ता सिटी जिले भर में अव्वल रहने पर चिकित्सा विभाग व शहर की जागरूक जनता की जमकर सराहना की गई। इस मौके पर गांधी दर्शन के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा ने कहा कि मेड़ता सिटी में कोरोना वैक्सीननेशन अभियान में शहर की जनता भी पुरी तरह से बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। यही वजह है कि कोरोना वैक्सीन असल में मेड़ता सिटी पूरे जिले में अव्वल है । शहर की जनता सरकार की गाइड लाइन के अनुसार  कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर कोरोना का टीका लगवा रही है। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरकार के समक्ष आवाज उठाई गई ।इसके बाद अब जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन की सप्लाई होने के बाद सामने आई है ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग लगातार पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर प्रयासरत है ।  इस मौके पर शर्मा ने आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की । इस मौके पर दशरथ सारस्वत, गोपाल हटीला, अनिल सारस्वत,अयूब खान,मोलाना मोईन, मोजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई