फिर से शुरू होगी मेड़ता से अजमेर वाया टेहला के लिए चलने वाली बस
सांसद दीयाकुमारी के हस्तक्षेप से फिर बहाल हुई परिवहन सेवा
राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी के हस्तक्षेप के बाद राजस्थान परिवहन निगम की मेड़ता से अजमेर और रिया बड़ी से अजमेर के लिए चलने वाली बसों का संचालन पुनः शुरू कर दिया जाएगा आम नागरिकों की तकलीफ और आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक के साथ नागौर और अजमेर प्रशासन से पत्राचार और फोन पर बात करके बस सुविधा शुरू करवाने का आग्रह किया था। जिसके जवाब में प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि मेड़ता से अजमेर वाया टेहला के लिए चलने वाली बस दिनांक 16 सितंबर बुधवार से शुरू हो जाएगी और दूसरी बस रिया बड़ी से अजमेर भी कुछ दिनों में शुरू कर दी जाएगी ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही मेड़ता व रिया बड़ी के नागरिकों द्वारा सांसद दीयाकुमारी को अवगत करवाया था कि मेड़ता से अजमेर और रिया बड़ी से अजमेर के लिए चलने वाली बसें बन्द हैं और उस सम्बन्ध में आम नागरिकों द्वारा राजस्थान परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा था। जिस पर सांसद ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की तरफ कदम बढ़ाया और आमजनता को राहत प्रदान की।