नागौर जिले में आज फिर कोरोना विस्पोट
नागौर जिले में आज फिर कोरोना के 90 मामले आए सामने
डीडवाना में 22, मेड़ता में 16 और मूंडवा में 13 नए मरीज मिले
नागौर, जायल में 3-3, लाडनूं, मकराना में 5-5, परबतसर में 4, रियांबड़ी में 9 और कुचामन में 10 नए मरीज मिले
कोरोना संक्रमण के कुल मामले हुए 3,738, इनमें से 2,984 डिस्चार्ज
जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 700 के पार
परबतसर पंचायत समिति के दो कार्मिक संक्रमित मिले