Posts

Showing posts from September, 2020

फिर से शुरू होगी मेड़ता से अजमेर वाया टेहला के लिए चलने वाली बस 

Image
सांसद दीयाकुमारी के हस्तक्षेप से फिर बहाल हुई परिवहन सेवा राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी के हस्तक्षेप के बाद राजस्थान परिवहन निगम की मेड़ता से अजमेर और रिया बड़ी से अजमेर के लिए चलने वाली बसों का संचालन पुनः शुरू कर दिया जाएगा आम नागरिकों की तकलीफ और आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक के साथ नागौर और अजमेर प्रशासन से पत्राचार और फोन पर बात करके बस सुविधा शुरू करवाने का आग्रह किया था। जिसके जवाब में प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि मेड़ता से अजमेर वाया टेहला के लिए चलने वाली बस दिनांक 16 सितंबर बुधवार से शुरू हो जाएगी और दूसरी बस रिया बड़ी से अजमेर भी कुछ दिनों में शुरू कर दी जाएगी ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही मेड़ता व रिया बड़ी के नागरिकों द्वारा सांसद दीयाकुमारी को अवगत करवाया था कि मेड़ता से अजमेर और रिया बड़ी से अजमेर के लिए चलने वाली बसें बन्द हैं और उस सम्बन्ध में आम नागरिकों द्वारा राजस्थान परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा था। जिस पर सांसद ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की तरफ कदम बढ़ाया और आमजनता को राहत प्रदान क...

नागौर जिले में आज फिर कोरोना विस्पोट

Image
नागौर जिले में आज फिर कोरोना के 90 मामले आए सामने   डीडवाना में 22, मेड़ता में 16 और मूंडवा में 13 नए मरीज मिले नागौर, जायल में 3-3, लाडनूं, मकराना में 5-5, परबतसर में 4, रियांबड़ी में 9 और कुचामन में 10 नए मरीज मिले   कोरोना संक्रमण के कुल मामले हुए 3,738, इनमें से 2,984 डिस्चार्ज   जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 700 के पार   परबतसर पंचायत समिति के दो कार्मिक संक्रमित मिले

यू आई डी कार्ड को लेकर शिविर लगाने की मांग

Image
मेड़ता सिटी ।मेड़ता मे दिव्यांगो के यु आई डी कार्ड के लिए केम्प आयोजन को लेकर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के तत्वावधान मे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सोंपा गया जानकारी के एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पुजारी ने बताया की लम्बे समय से दिव्यंगो को राहत मिले इसको लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा कोई शिविर आयोजित नहीं हुआ है इसके लिए संगठन की और से एक ज्ञापन सौपकर मांग की गई है जिसके माध्यम से जरुरत मंद दिव्यांगों के लिए यु आई डी कार्ड जारी हो सके जिससे इनको सरकारी योजना का लाभ मिल सके ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील दिवाकर ने सी एच सी स्तर पर शिविर आयोजन करवाने का आश्वासन दिया इस मोके पर प्रदेशाध्यक्ष सहदेव खदाव जाट मौजूद रहे