मीरा महिला मंडल की ओर से तीज उत्सव का किया गया आयोज

मेंड़ता सिटी के मीरा स्मारक परिसर में आज मीरां महिला मंडल की ओर से तीज उत्सव का आयोजन किया गया।मीरा महिला मंडल की अध्यक्ष उमा शर्मा रजत ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण व भक्तशिरोमणि मीरा बाई की मूर्ति की विधवत पूजा अर्चना की गई। माँ मीरां को सावनी लहरियां चुनडी उठाकर घेवर का भोग लगाया गया। इस अवसर पर महिलाओं में भगवान के भजनों की प्रस्तुति भी दी ।इस अवसर पर प्रेमलता पंवार,सन्तोष व्यास, स्वेता सोनी, सीमा शर्मा,प्रगति शर्मा ,राम कुवार पंवार,नरेंद्र सिंह शेखावत,दीपक राखेचा मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई