मेड़ता सिटी की केसर देवी स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

कोविड-19 के चलते हुए इस बार पूरे देश भर में आजादी का जश्न सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर वर्ष स्कूलों में भी कई तरह के सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन होता है ।लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते हुए सभी स्कूल बंद है ।ऐसे में मेड़ता सिटी के केसर देवी स्कूल ने अनूठा प्रयास करते हुए डिजिटल तरीके से इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया है।इस समारोह में स्कूल के बच्चों ने इंटरनेट से सोशल साइट के जरिए ऑनलाइन जुड़कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका बेहरा ने जानकारी देते हुए बताया की केसर देवी स्कूल ने इस पर्व को ऑनलाइन मनाने के लिए 15 मिनट के एक वीडियो बनाया जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा अपने घर से ही दी गई प्रस्तुतियों को शामिल किया गया ।इस वीडियो में स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता, भाषण आदि प्रस्तुतियाँ घर से देकर कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पूर्व विद्यालय परिसर में झंडारोहण किया गया ।इस मौके पर अतिथि के रूप में शिक्षाविद व ज़िला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी श्री लिलाधर जी सोनी मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों के द्वारा विद्यालय के बच्चों के द्वारा बनाए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वीडियो का भी विमोचन किया गया। प्रियंका बेहरा ने बताया कि विद्यालय द्वारा इस ऑनलाइन आयोजन को सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों द्वारा सराहा गया। सभी बच्चों के मनोबल को बढ़ाया व स्टाफ़ की मेहनत की सराहना भी की गई।इस अवसर पर प्रबंधक रुचिर चौधरी, राजीव बेहरा, सुगना राम मेहरिया सहीती विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई