मेड़ता सिटी की केसर देवी स्कूल ने आयोजित की ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता
रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा है इसी को लेकर मेड़ता सिटी के केसर की ओर से ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधपुर रोड स्थित केसर देवी स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना के चलते राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन आॅनलाइन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को कक्षा अध्यापकों द्वारा राखी बनाना आॅनलाइन सिखाया गया तथा अंत में बच्चों द्वारा राखियां बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने घर की सामग्री से अलग अलग तरह की राखियां बनाई गई। इस अवसर पर संस्था निदेशक उषा चौधरी ने अपने विचार रखते हुए रक्षा बंधन मनाने का महत्व बताया। उन्होनें बताया कि भगवान श्री गणेश की बहन मनसा द्वारा रक्षा सुत्र बांधकर अपनी रक्षा हेतु वचन मांगा, तभी से रक्षाबंधन पर्व मनाया आता जा रहा है। संस्था प्रधान प्रिंयका बेहरा ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र, संपन्नता और खुशहाली की कामना करती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन मांगती हैं। उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल में भी केसर देवी स्कूल के बच्चों को घर बैठे पढ़ाई के साथ साथ हर प्रकार की गतिविधियों द्वारा उन्हें त्योंहारों को मनानें के लिए प्रेरित भी किया जा रहा हैं। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को अपनी संस्कृति का ज्ञान रहता हैं। इस प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 7 तक के विद्यार्थियों का राखी मेकिंग और कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों का राखी मेकिंग व पूजा थाली सजावट काॅम्पीटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खुष्वींद्र, पीयूष, रेणु सिंह, लिपिका, अविशी, हार्दिक, निशा, मितेश, भावना, युवराज, शिल्पा, भारती, खुशी, अभिषेक, ज्योती, गर्वित, अनन्या, रश्मिता ने राखी मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अक्षरा सोनी, खुशी,मयंक, महिपाल, गर्विश, ज्योती इन्होंने पूजा थाली सजावट कॉम्पीटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मंजुला सोनी, पुष्पा सुथार, उषा जैन, रूपकंवर, अंकिता, विनीता, ममता, पूजा, अंजलि, सुधा, कुलदीप आदि स्टाफ ने निर्णायक की भूमिका निभाई।