मेड़ता सिटी की केसर देवी स्कूल को मिली CBSE की मान्यता
स्कूल लगातार प्रगति के पक्ष पर अग्रसर है। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका बहरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि केसर देवी स्कूल मेड़ता क्षेत्र के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये 2012 से निरंतर प्रयासरत है। शिक्षा के क्षेत्र में केसर देवी स्कूल ने नये आयाम स्थापित किये हैं ।आज इसी कड़ी में केसर देवी स्कूल ने CBSE की मान्यता प्राप्त कर नयी ऊंचाईयों को छुआ है।स्कूल ने सदैव प्रयासरत निदेशक- श्रीमती उषा चौधरी , कुशल प्रबंधक- रुचिर चौधरी, मेहनती शिक्षकगण, होनहार विद्यार्थियों के सयुक्त प्रयास व अभिभावकों के सहयोग से यह लक्ष्य प्राप्त किया है।