मेड़ता सिटी के लिए आज का दिन रहा सौगातो भरा
- मेड़ता सिटी के लिए आज का दिन रहा होगा तो सौगातो भरा
- मेड़ता सिटी के नगरपालिका
के बोर्ड ने करोड़ों के विकास कार्यों को जनता को किया सुपुर्द
धार्मिक नगरी मेड़ता सिटी के लिए आज का दिन सौगातो भरा रहा । स्थानीय नगर पालिका के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए मीरा द्वार सहित 5 विकास कार्यों का आज समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। covid-19 की गाइडलाइन की पालना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद नीरज डांगी व नरेना पीठाधीश्वर गोपाल दास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर भव्य मीरा द्वार का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मेड़ता नगरपालिका के चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस का अतिथियों के द्वारा शहर में कराए गये बेहतरीन विकास कार्यों को लेकर नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के बाद मेड़ता सिटी के रेण रोड पर करोड़ों रुपए की लागत से चौपाटी का का भी अतिथियों के द्वारा फीता काट कर लोकार्पण किया गया। इसके पालिका की ओर से महिलाओं के लिए बनाए गए गणगौर पार्क का भी फीता काटकर इसे आज से महिलाओं के लिए खोल दिया गया ।इस अवसर पर मेड़ता नगरपालिका के चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि लंबे समय से मेड़ता की जनता के द्वारा मीरा द्वार के निर्माण की मांग की जा रही थी। ऐसेमें मेड़ता नगरपालिका के बोर्ड ने शहर की जनता की भावनाओं के अनुरूप शहर में विकास कार्य करवाते हुए करोड़ों की लागत से शहर कचहरी रोड़ पर भव्य मीरां द्वारका निर्माण, रेण रोड पर करोड़ की लागत से चौपाटी, महिलाओं के लिए गणगोर पार्क, इसके साथ ही शहर के बस स्टैंड के ऊपर विश्राम स्थली का निर्माण कराया गया है।आज इन सभी विकास कार्यों को जनता को सुपर्द कर दिया गया है।इस अवसर पर मेडता की विधायक इंदिरा देवी बावरी, पूर्व विधायक मांगीलाल डांगा, जगदीश नारायण शर्मा ,पूर्व विधायक रामचन्द्र जारोड़ा ,ईओ जितेंद्र भाटी ,इंसाफ मोयल हारून रिजवी,मौजूद रहे।