एक्शन में नजर आए मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के XEN


  • एक्शन में नजर आए मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के XEN

  • माक्स नहीं लगाने पर अपने विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर,ठोका जुर्माना

  • विद्युत विभाग के 6 कार्मिकों के खिलाफ मास्क नहीं लगाने पर की गई कार्रवाई


मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के XEN रामजीवन जाखड़ ने की कार्रवाई  


मेड़ता सिटी के अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़ ने बिना मास्क लगाए कार्यालय में काम कर रहे 6 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता जाखड़ ने आज मेड़ता सिटी के शहरी व ग्रामीण कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 6 कर्मचारी बिना माक्स लगाए कार्यालय में काम करती पाये गये। इस पर उन पर जुर्माना लगाते हुए कार्यालय में प्रवेश करते समय माक्स अनिवार्य रुप से लगाने की सख्त हिदायत दी गई। जाखड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते विभाग के 2 कार्मिको की मौत हो चुकी है ।ऐसे में कार्यालय कोरोना के संक्रमण मुक्त रहे ।इसीलिए कार्यालय में प्रवेश करते समय सभी कर्मचारियों व उपभोक्ताओं को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश जारी किए गएहै।सभी कर्मचारी मास्क के अलावा फेस कवर शील्ड, भी लगाने की हिदायत दी गई। साफ सफाई के अलावा सेनेटाइजर व ऑक्सओमिटर भी काम में लेने हेतु भी निर्देशित किया गया है।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई