धार्मिक नगरी मेडता सिटी की जनता के लिए आज दुगनी ख़ुशी
- धार्मिक नगरी मेडता सिटी की जनता के लिए आज दुगनी ख़ुशी
- अयोध्या में रामजन्म भूमि का शिलान्यास व मेड़ता सिटी में भव्य मीरां द्धार का आज होगा लोकार्पण
- नगरपालिका करोड़ो की लागत से बनी चौपाटी को भी जनता को करेगी सुपुर्द
- दादू पंथी नरेना पीठाधीश्वर सन्त गोपाल दास महाराज व राज्यसभा सासंद नीरज डाँगी करेंगे उद्घाटन,
- पुष्कर के विद्वान पंडित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना को कराएंगे संपन्न
- कोविड कोरोना गाइड लाइन के तहत होगा आयोजन
- एस डीएम के आर चौहान , जगदीश नारायण शर्मा पालिकाध्यक्क्ष रुस्तम प्रिंस इओ जितेंद्र भाटी सहित प्रबुद्ध जन रहेंगे मौजूद ,