Posts

Showing posts from August, 2020

23 से 30 तक प्रस्तावित लॉक डाउन के विरोध में व्यापारी

Image
मेड़ता शहर में होने वाली आगामी 23 से 30 अगस्त तक प्रस्तावित लॉकडाउन के प्रशासन फैसले के विरोध में आज व्यापारी विरोध में उतर आये है। बड़ी सख्या में व्यपारियो ने इस फैसले के खिलाफ़ जमकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। व्यापारियों ने मेड़ता के उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी के आर चौहान को ज्ञापन सौपकर बताया कि लॉकडाउन से छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी संकट में आ जाएगी। पहले चली लबे लॉकडाउन के कारण पहले से उनके कार्य व्यापार चौपट हो रखा है ।अगर फिर लोग डाउन लगता है तो  उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। व हीं प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन केवल प्रस्तावित था यदि कोरोना पॉजिटिव के मरीज बढ़े तो लॉक डाउन का निर्णय लिया जाएगा फिलहाल परिस्थितियों को देखते हुए अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।

एक्शन में नजर आए मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के XEN

Image
एक्शन में नजर आए मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के XEN माक्स नहीं लगाने पर अपने विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर,ठोका जुर्माना विद्युत विभाग के 6 कार्मिकों के खिलाफ मास्क नहीं लगाने पर की गई कार्रवाई मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के XEN रामजीवन जाखड़ ने की कार्रवाई   मेड़ता सिटी के अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़ ने बिना मास्क लगाए कार्यालय में काम कर रहे 6 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता जाखड़ ने आज मेड़ता सिटी के शहरी व ग्रामीण कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 6 कर्मचारी बिना माक्स लगाए कार्यालय में काम करती पाये गये। इस पर उन पर जुर्माना लगाते हुए कार्यालय में प्रवेश करते समय माक्स अनिवार्य रुप से लगाने की सख्त हिदायत दी गई। जाखड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते विभाग के 2 कार्मिको की मौत हो चुकी है ।ऐसे में कार्यालय कोरोना के संक्रमण मुक्त रहे ।इसीलिए कार्यालय में प्रवेश करते समय सभी कर्मचारियों व उपभोक्ताओं को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने क...

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के खदाव प्रदेशाध्यक्ष, पुजारी बने प्रदेश मीडिया प्रभारी

Image
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने मेड़ता सिटी के निकटवर्ती बड़गांव निवासी सहदेव खदाव को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा वहीं मेड़ता सिटी के चंद्रप्रकाश पुजारी को प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सहदेव अदाओं ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आने वाले दिनों में दिव्यांगों के हितों को लेकर संगठन के द्वारा विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि संगठन लगातार दिव्यांगों विधवा युवा में मजदूरों के प्रति समर्पित भाव से काम करता रहा है आने वाले दिनों में राजस्थान में दिव्यांगों की आवाज को बुलंद करने के लिए संगठन काम करेगा वही इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश पुजारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में सभी सरकारों के द्वारा दिव्यांगों की उपेक्षा की गई है ऐसे में दिव्यांगों के हितों को मध्य नजर रखते हुए आने वाले दिनों में सरकार को दिव्यांगों के हितों में मांग पत्र सौंपा जाएगा।

मेड़ता सिटी की केसर देवी स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Image
कोविड-19 के चलते हुए इस बार पूरे देश भर में आजादी का जश्न सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर वर्ष स्कूलों में भी कई तरह के सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन होता है ।लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते हुए सभी स्कूल बंद है ।ऐसे में मेड़ता सिटी के केसर देवी स्कूल ने अनूठा प्रयास करते हुए डिजिटल तरीके से इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया है।इस समारोह में स्कूल के बच्चों ने इंटरनेट से सोशल साइट के जरिए ऑनलाइन जुड़कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका बेहरा ने जानकारी देते हुए बताया की केसर देवी स्कूल ने इस पर्व को ऑनलाइन मनाने के लिए 15 मिनट के एक वीडियो बनाया जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा अपने घर से ही दी गई प्रस्तुतियों को शामिल किया गया ।इस वीडियो में स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता, भाषण आदि प्रस्तुतियाँ घर से देकर कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पूर्व विद्यालय परिसर में झंडारोहण किया गया ।इस मौके पर अतिथि के रूप में शिक्षाविद व ज़िला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी श्री लिलाधर जी सोनी मौजूद ...

मेड़ता सिटी में पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

Image
आज पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन के नागौर जिले के मेड़ता ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार नागौर जिले के मेड़ता ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम डांगा द्वारा किया गया।जिसमें  मेड़ता ब्लॉक के निवासी रामदेव कड़ेला, सियायाराम फडौदा, संजय सिखवाल, राजेन्द्र व्यास, संजू उपाध्याय को ब्लॉक सह अध्यक्ष, मेघाराम गारू ,राजूराम धोलिया, चेनाराम ,राजेश डांगा, राम लक्ष्मण कस्वा, रामकिशोर माकड़ को ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद बोराणा ,सुखाराम कमेडिया ,रामकरण डूकिया, संपत सिंह ,जगदीश राम को ब्लॉक संगठन मंत्री ,मणिशंकर शर्मा ,श्यामलाल मुण्डेल ,सुखराम, गजराज गहलोत को ब्लॉक प्रवक्ता ,सुभाष को खुड़खुड़िया, दुर्गाराम पडगड़,विक्रम वाल्मीकि, जितेन्द्र प्रजापत, वीरपाल सिंह को ब्लॉक सचिव की जिम्मेदारी दी गई।इनको प्रदेश आई टी सेल प्रभारी व संभाग मुख्य सलाहकार प्रकाश जांगीड़,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी व संभाग मुख्य सलाहकार सलीम डायर, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग संयोजक सुरेन्द्र सिंह देवड़ा,प्रेमप्रकाश कस्वा,सुरेश चौधरी,धन्नाराम टाडा,रामलाल मातवा,बलदेवराम माकड़,राजेश जांगिड़, सम्पतराम, शोभाराम बाना, रामकरण,श्रवणराम मिर्धा,श्रवणसि...

मीरा महिला मंडल की ओर से तीज उत्सव का किया गया आयोज

Image
मेंड़ता सिटी के मीरा स्मारक परिसर में आज मीरां महिला मंडल की ओर से तीज उत्सव का आयोजन किया गया।मीरा महिला मंडल की अध्यक्ष उमा शर्मा रजत ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण व भक्तशिरोमणि मीरा बाई की मूर्ति की विधवत पूजा अर्चना की गई। माँ मीरां को सावनी लहरियां चुनडी उठाकर घेवर का भोग लगाया गया। इस अवसर पर महिलाओं में भगवान के भजनों की प्रस्तुति भी दी ।इस अवसर पर प्रेमलता पंवार,सन्तोष व्यास, स्वेता सोनी, सीमा शर्मा,प्रगति शर्मा ,राम कुवार पंवार,नरेंद्र सिंह शेखावत,दीपक राखेचा मौजूद रहे।

मेड़ता सिटी की केसर देवी स्कूल को मिली CBSE की मान्यता

Image
स्कूल लगातार प्रगति के पक्ष पर अग्रसर है। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका बहरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि केसर देवी स्कूल मेड़ता क्षेत्र के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये 2012 से निरंतर प्रयासरत है। शिक्षा के क्षेत्र में केसर देवी स्कूल ने नये आयाम स्थापित किये हैं ।आज इसी कड़ी में केसर देवी स्कूल ने CBSE की मान्यता प्राप्त कर नयी ऊंचाईयों को छुआ है।स्कूल ने सदैव प्रयासरत निदेशक- श्रीमती उषा चौधरी , कुशल प्रबंधक- रुचिर चौधरी, मेहनती शिक्षकगण, होनहार विद्यार्थियों के सयुक्त प्रयास व अभिभावकों के सहयोग से यह लक्ष्य प्राप्त किया है।

मेड़ता सिटी के लिए आज का दिन रहा सौगातो भरा

Image
मेड़ता सिटी के लिए आज का दिन रहा होगा तो सौगातो भरा     मेड़ता सिटी के नगरपालिका के बोर्ड ने करोड़ों के विकास कार्यों को जनता को किया सुपुर्द     धार्मिक नगरी मेड़ता सिटी के लिए आज  का दिन सौगातो भरा रहा । स्थानीय नगर पालिका के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए मीरा द्वार सहित 5 विकास कार्यों का आज समारोह  पूर्वक लोकार्पण किया गया। covid-19 की गाइडलाइन की पालना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद नीरज डांगी व नरेना पीठाधीश्वर गोपाल दास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर भव्य मीरा द्वार का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मेड़ता नगरपालिका के चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस का अतिथियों के द्वारा शहर में कराए गये बेहतरीन विकास कार्यों को लेकर नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के बाद मेड़ता सिटी के रेण रोड पर करोड़ों रुपए की लागत से चौपाटी का का भी अतिथियों के द्वारा फीता काट कर लोकार्पण किया गया। इसके पालिका की ओर से महिलाओं के लिए बनाए गए गणगौर पार्क का भी फीता काटकर इ...

धार्मिक नगरी मेडता सिटी की जनता के लिए आज दुगनी ख़ुशी

Image
धार्मिक नगरी मेडता सिटी की जनता के लिए आज दुगनी ख़ुशी अयोध्या में रामजन्म भूमि का शिलान्यास व मेड़ता सिटी में भव्य मीरां द्धार का आज होगा लोकार्पण   नगरपालिका करोड़ो की लागत से बनी चौपाटी को भी जनता को करेगी सुपुर्द    दादू पंथी नरेना पीठाधीश्वर सन्त गोपाल दास महाराज व राज्यसभा सासंद नीरज डाँगी करेंगे उद्घाटन,      पुष्कर के विद्वान पंडित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना को कराएंगे संपन्न   कोविड कोरोना गाइड लाइन के तहत होगा आयोजन    एस डीएम के आर चौहान , जगदीश नारायण शर्मा पालिकाध्यक्क्ष रुस्तम प्रिंस इओ जितेंद्र भाटी सहित प्रबुद्ध जन रहेंगे मौजूद ,

मेड़ता सिटी की केसर देवी स्कूल ने आयोजित की ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता

Image
रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा है इसी को लेकर मेड़ता सिटी के केसर की ओर से ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधपुर रोड स्थित केसर देवी स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना के चलते राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन आॅनलाइन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को कक्षा अध्यापकों द्वारा राखी बनाना आॅनलाइन सिखाया गया तथा अंत में बच्चों द्वारा राखियां बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने घर की सामग्री से अलग अलग तरह की राखियां बनाई गई। इस अवसर पर संस्था निदेशक उषा चौधरी ने अपने विचार रखते हुए रक्षा बंधन मनाने का महत्व बताया। उन्होनें बताया कि भगवान श्री गणेश की बहन मनसा द्वारा रक्षा सुत्र बांधकर अपनी रक्षा हेतु वचन मांगा, तभी से रक्षाबंधन पर्व मनाया आता जा रहा है। संस्था प्रधान प्रिंयका बेहरा ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन बहने...