थाँवला की राजश्री ने बढाया गौरव
थांवला / स्थानिय बालोत्थान शिक्षण संस्थान की होनहार छात्रा राजश्री उपाध्याय ने आज घोषित कक्षा 12 के परिणाम मे बाजी मारते हुए 96
प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला सहित अपने परिवार का मान बढाया। राजश्री पुष्कर टुडे परिवार की लाडली बिटिया है जिन्होने कक्षा 10 मे भी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे।राज श्री ने अपने इस परिणाम का श्रेय संस्था निदेशक ओम प्रकाश कलवानिया सहित अध्यापकों ओर अपने माता पिता को दिया है।भविष्य में राज श्री इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने की तैयारियों में जुटी हुई है।