मेड़तासिटी में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
मेडता शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है । शहर में एक बार फ़िर से 4 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मेडता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता ब्लॉक में शुक्रवार रात को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ।जिनमे एक निजी चिकित्सालय का चिकित्सक भी शामिल है। वही एक 65 वर्षीय युवक जो कोरोना जांच कराने के बाद तबीयत खराब होने पर अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल रैफर किया गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । वही एक पॉजिटिव मरीज पूर्व में आये सब्जी मंडी में केन्टीन संचालक के सम्पर्क में आने से सकर्मित हुआ।वही एक पूर्व में आये पॉजिटिव व्यापारी के वहा काम करने वाला लड़का कोरोना पॉजिटिव मिला। चार मरीजो में दो मरीजो को मेडता कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया । वही दिवाकर ने बताया मेडता शहर में अब इसका फैलाव ना हो उसको लेकर मेडता शहर के वार्डो में दो मोबाइल कोरोना सैम्पल कलकेशन टीमो द्वारा सेंपलिंग की जा रही है । ये सेंपलिंग कार्य एपीडमेलोजीस्ट शाकिर खान की देख रेख में किया जा रहा है । खान ने बताया कि मेडता शहर के वार्ड 1 व 2 में एलटी गनपत व्यास , लूणकरण दाधीच ,मनोहर भाटी व राधेश्याम द्वारा सेंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। वही मेडता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एल टी श्याम सिंह , हेमाराम चौधरी व इलियास खान व काजल भाटी द्वारा सेंपलिंग का कार्य किया जा रहा है ।जिसमे मेडता शहर मे कुल 241 लोगों के सेंपलिंग की गई ।