मेड़तासिटी के शिशु निकेतन स्कूल में होनहार प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
मेडता सिटी। शहर के सिविल लाइन स्थित शिशु निकेतन स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को होनहार छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीता प्रभाकर ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संस्था निदेशक नरेश प्रभाकर एवं सह निदेशक अभिषेक प्रभाकर मौजूद रहे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ रहे छात्र राहुल बोराणा, शीतल सोनी, महिपाल खटोड़, रितिका, कोमल, मोहित पूरी, शुभम जोशी, हरीश सोनी, करिश्मा नागलिया लखन बंग, गोपाल फोफलिया, भारती सैनी, रामनरेश लटियाल, दिनेश, अनीशा मेहरिया, अनिता चौधरी, कोमल, नीतू राठौड़, राघव, विशाखा सोनी, पवन प्रजापति, भाविका, अर्चित कट्टा, ताराचंद तानेन, मानवेंद्र सिंह चौहान, ऐश्वर्या बोहरा, जयश्री परतानी, लकी सोनी, स्नेहा, छवि मेहरा, अभिषेक चौधरी, ज्योत्सना जाखड़, ममता, सुशीला, कुलदीप, तनीषा चौधरी, गुलाम रब्बानी व आदि छात्रों का आदि छात्रों को गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इस मौके पर बृजमोहन राठी, नरेश उपाध्याय, भूराराम लटियाल, सतीश मोर, रामस्वरूप गटियाला आदि मौजूद रहे ।