मेड़तासिटी के 63 वर्षीय जगदीश जाजू ने कोरोना को दी मात
मेड़ता शहर के घाणा मार्केट स्थित व्यापारी जगदीश प्रसाद जाजू आज कोरोना को हराकर अपने घर लोटे।जाजू के घर पहुँचने पर परिवारजनों ने जाजू का माला पहनाकर भव्य अभिनन्दन किया।जाजू ने घर पहुँचने के बाद मीडीया को जानकारी देते हुए बताया कि वह कोरोना के साथ अन्य बीमारी से भी ग्रषित होने के कारण उनको मेड़ता से अजमेर रेफर किया गया था। लेकिन चिकित्सा टीम की मेहनत व उनके आत्मविश्वास से आज वह कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे है। जाजू ने उनके ठीक होने पर ईष्ट देवता बाबा रामदेव व चिकित्सा विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ साथ जाजू ने कहा कि आमजन कोरोना की महामारी से भयभीत है। पॉजिटिव आने पर अपना आत्मविश्वास खो देते हैं। लेकिन अगर आत्मविश्वास को मजबूत रखा जाये साथ हमारे होनहार चिकित्सको पर भरोसा रखकर कोरोना को हराया जा सकता हैं।