मेड़तासिटी डिस्कॉम ने बिजली चोरो के खिलाफ की कार्यवाही

मेड़तासिटी डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरो के ख़िलाफ़ लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियन्ता योगेन्द्र सिंह ,अनिल चोधरी एवं तकनीकी कर्मचारियों ने प्रातः काल में मेडता शहर एवं कलरु गाँव में बिजली चोरी पकडने हेतु सतर्कता जाचं अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता एवं गेर उपभोक्ताओं के यहाँ दबिश दी । इस दोरान दबिश के बिजली चोरी करने वाले 16 उपभोक्ताओं को पकडा गया एवं सतर्कता जाचं प्रतिवेदन बनाते हुए ₹2.50 लाख का जुर्माना लगाया गया एवं ₹15 हजार का जुर्माना जमा करवाया गया।जुर्माना राशि तय समय पर जमा नहीं कराने पर बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाना नागोर में FIR दर्ज कराई जायगी।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई