मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा
- मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा
- एक होटल पर दबिश देकर 4 महिलाओ व 3 पुरुष को किया गिरफ्तार
बड़ी खबर मेड़ता सिटी से आरही है जहाँ पर मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने नागौर अजमेर बाईपास पर स्थिति एक होटल पर कार्यवाही कर 4 महिलाओ व 3 पुरुष को किया गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक को हस्ताक्षर युक्त नोट देकर भेजा । इस पर बोगस ग्राहक की इशारे पर रेड की तो मोके पर अवैध धंधे में लिप्त 4 महिलाए व 3 पुरूष मिले । एक महिला के पास से बोगस गाहक के पास से हस्ताक्षरयुक्त नोट भी मिला ।पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।विश्नोई ने बताया कि आरोपियों को कोरोना टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा।