मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश 12 बाइक सहित तीन बाइक चोर गिरफ्तार
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने गिरफ्तार किये गए तीन बाइक चोरों से करीब एक दर्जन बाईक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह शातिर चोर कोर्ट व बैंको के बाहर खड़ी रहने वाली बाइको की रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे । बाइक चोरों से शुरुआती पूछताछ में नागौर के अलावा अजमेर, पाली ,सहित अन्य जिलों से बाइक चोरी करना कबूला गया है।हेड कांस्टेबल रामस्वरूप विश्नोई ने बताया कि नागौर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेड़ता सीईओ विक्रम सिंह भाटी व थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया उस टीम ने बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर दिलीप सिंह को पकड़ा। उससे सख्ती से पूछताछ करने पर दो अन्य साथियो का वारदात में शामिल होना बताया गया। इसके बाद पूछताछ में अब तक 12 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें करना कबूल की गई । बाइक चोरो के खिलाफ की गई कार्यवाही में पुलिस थाने के हेड कॉस्टेबल रामस्वरूप,हेड कॉस्टेबल चरण सिंह,अनिश खान,अशोक,घेवरराम,रामदेवसिंह ,हरिश ,नरेंद्र,रामलाल,टीम में शामिल रहे।