मेड़ता सिटी में कोरोना का कहर जारी,5 पॉजिटिव केस आये सामने

मीरा नगरी मेडता में कोरोना वायरस लगातार अपने पाँव पसारते जा रहा है ।चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । वही सूचना मिलने पर मेडिकल विभाग की टीम ने मौके पहुँचकर पॉजिटिव मरीजो को अग्रवाल कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया है । मेडता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता शहर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है इन पांचों मरीजो में 4 मरीज तो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुवे है। वही एक मरीज दिल्ली से सकर्मित होकर लोटा । दिवाकर ने बताया कि पूर्व में घाणा मार्केट में एक व्यापारी के पॉजिटिव आने पर उनके परिवार की सेंपलिंग कराई गई। जिनमे उनके 2 पुत्र व 1 पुत्र वधु कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही वार्ड नम्बर 5 में आशा सहयोगिनी की बहन भी पॉजिटिव मिली है। वही दिल्ली से लौटा 1 युवक संक्रमित पाया गया है। इस मोके पर मेडता ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र सिंह , मेल नर्स सुनील विश्नोई , महेन्द्र टेलर , नँदकिशोर प्रजापत सहित मेडिकल टीम मौजूद रही।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई