मेड़ता सिटी में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट
मेड़ता सिटी में आज एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ मेड़ता शहर में एक साथ 5 कोरोना मरीज मिलने से पूरे शहर में हड़कंप सा मच गया। मेड़ता सिटी के ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर सुशील दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये एक व्यापारी के संपर्क में आने से व्यापारी का बेटा व मुनीम कोरोना पाए गए है वही एक प्रवासी जो की पूना से आया है वह भी संक्रमित पाया गया है। जबकि एक फल एवं सब्जी मंडी में केंटीन संचालक कोरोना पॉजिटिव निकला है। पॉजिटिव की सूचना मिलने पर मेडिकल टीम मोके पर पहुँची ओर सभी मरीजो को कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया । डॉ दिवाकर ने बताया पॉजिटिव मरीज की मेडिकल टीमो द्वारा हिस्ट्री खंगाली गयी। वही उनके सम्पर्क में आने वाले नागरिको की कोरोना जांच के लिए लाइन लिस्ट तैयार की गई । मेडता ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजो को कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया । वही उनके परिवार से हिस्ट्री ली गयी । इस मौके पर पुलिस विभाग से नारा राम , नँदकिशोर प्रजापत , महेन्द्र टेलर , कॉस्टेबल सतवीर , राजेन्द्र मुण्डेल मौजूद थे ।