मेड़ता सिटी की जी ब्रिलिएंट स्कूल के विधाथियों का बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा

 मेडता सिटी के जैतारण चौकी पर स्थित जी ब्रिलिएंट स्कूल के विधाथियों एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा बनाया है।विद्यालय के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर ना केवल स्कूल बल्कि अपने शहर व परिवार का नाम रोशन किया है।प्रधानाध्यापिका सरिता पुरोहित ने बताया कि जी ब्रिलिएंट स्कूल के कक्षा 10th के परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विधालय के छात्र छात्रा गुनगुन भारती -93.50,सुनील नायक - 93.17का विद्यालय परिवार की ओर से माला पहना कर अभिनंदन किया गया। विद्यालय के गुनगुन भारती -93.50,सुनील नायक - 93.17,स्नेहा घांची - 92.17,अनुराग 87.67,यस -=87.33,यशवंत -87.33 युवराज -86.83,मेघा सेठिया - 85.80 सहित अन्य छात्र छात्राएं दसवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सरिता पुरोहित, गौरीशंकर व्यास जब्बर सिंह, टीकम चंद, रणवीर शर्मा, मुकेश सोनी, मुकेश नायक, सुशील कुमार,राकेश,बलदेव राम चौधरी विधालय स्टाफ व जगदीश भारती अभिभावक मोजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई