मेड़ता सिटी के विद्युत डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ की गई कार्यवाही

मेड़ता सिटी के विद्युत डिस्कॉम की ओर से लगातार बिजली चोरों खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रामजीवण जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विभाग की विजिलेंस कई टीमों ने मेड़ता क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम दिया इसी के साथ मेड़ता सिटी के सिरसला गांव में 63 केवी ट्रांसफार्मर को जब्त किया गया ।इसके साथ ही नियमानुसार जुर्माना राशि लगाई है। जाखड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेगी । इस अवसर पर ग्रामीण सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत सहित बिजली विभाग के कई कार्मिक में मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई