मेडता सिटी के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में रोगनाशक गिलोय वटी से हुआ रुद्राभिषेक





  • कोरोना को हराने के लिये महादेव की गईं अराधना



  • पंडित रामकृपाल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक को कराया सम्पन्न


 


विश्व मे फैली महामारी को हराने की कामना को लेकर मेड़ता सिटी के पशुपतिनाथ मंदिर में रोगनाशक गिलोय वटी से महादेव का रुद्राभिषेक किया गया । पण्डित रामकृपाल शास्त्री ने वैदिक मन्त्रोच्चार में साथ अभिषेक को सम्पन्न कराया।इस मौके पर अनिरुद्ध जोशी,मयंक जोशी, एडवोकेट भेरूकिशन जोशी ने महादेव का विशेष श्रीगांर किया।इस मौके पर पंडित रामकृपाल शास्त्री में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश की जनता कोरोना महामारी से पीड़ित है इसमें सावन मास में भगवान महादेव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर कोरोना को हराने की कामना की गई है ।इसके साथ देश के सुखसमृद्धि व उन्नति की कामना की गई। इस अवसर पर अशोक सांखला,अखलेश व्यास,नरेंद्र खण्डेलवाल, सीपी पुजारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई