जोधपुर के लाल ने कर दिया कमाल 

जोधपुर वैष्णव समाज प्रतिभाओ की खान है । इस बार जोधपुर के दिव्यांसु वैष्णव 10वी सीबीएसई में 94 प्रतिशत लाकर ना केवल परिवार का बल्कि समाज का भी नाम रोशन किया है। दिव्यांशु की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है इसके साथ ही समाज के लोगों के द्वारा भी दिव्यांशु की सफलता पर लगातार बधाई के संदेश मिल रहे हैं। दिव्यांशु ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि वह 1st क्लास से ही स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करता आ रहा है । अपनी पढ़ने की रुचि के चलते दादाजी मदनलाल जी के साथ घण्टो बैठकर अध्यन करता रहा है । मामा पवन रामावत ने बताया कि भांजा दिव्यांसु पढ़ाई के साथ अच्छा क्रिकेटर भी है । पिता नरेंद्र वैष्णव ओर माता इंद्रा वैष्णव लाड़ प्यार के साथ ही पढ़ाई पर पूरा ध्यान देते रहे है और हर प्रकार से हौसला बढ़ाते रहे है । दिव्यांशु के दादा जी मदनलाल जी वैष्णव (चित्रानागा) मूल तह नागौर जिले के लाडवा गांव से तालुक रखते है। मगर अपनी पोलोटेक्निक ऑफिस में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर b.t.e.r.मेंसरकारी सेवा देते हुए सपरिवार जोधपुर रहने लग गए ओर अपने बच्चो की परवरिश यही पर की यह स्वयं एक समाज सेवी ओर साफ छवि मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है । पिता जी रियल स्टेट का कार्य करते है बड़े भाई दक्ष वैष्णव एल एल बी कर रहे है । माता इंद्रा ग्रहणी है । दिव्यांसु अपनी कामयाबी का श्रेय दादा मदनलाल पिता नरेंद्र माता इंद्रा ओर गुरुजनों के देते है । और साथ ही ये सन्देश भी देते है की मेहनत और लगन से सब सम्भव है कोई भी लक्ष्य कठिन जरूर है पर नामुनकिन नही ।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई