जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं उसमें सबसे पहले स्वयं गिरते हैं- सांसद दीयाकुमारी 

 



  • सांसद का कटाक्ष कहा- होटल में विलासिता का जीवन जीने से अच्छा होता किसी मंदिर में स्वयं के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करते


 


राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई है। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं उसमें स्वयं ही सबसे पहले गिरते हैं। जो गड्ढे युवाओं, आम जनता और भाजपा के लिए तैयार किये थे, कांग्रेस आज उन्हीं गड्ढों में गिर कर जमींदोज हो रही है कांग्रेस द्वारा होटल फेयरमोंट में सद्बुद्धि यज्ञ पर कटाक्ष करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ तो कहते हैं कि राज्यपाल संविधान के अनुच्छेद 174 में मंत्रिमंडल की सलाह मानने को बाध्य है एवं राज्यपाल स्वयं अपने विवेक से कोई निर्णय नहीं ले सकते और दूसरी तरफ पूरी सरकार ही राज्यपाल के लिए सद्बुद्धि यज्ञ कर रही है जो हास्यास्पद है होटल में विलासिता का जीवन जीने से अच्छा होता सीएम स्वयं किसी मंदिर में राम नाम का सुमिरन करते हुए स्वयं के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करते सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजस्थान में सम्भवतः यह पहला अवसर होगा जब पूरी सरकार ही हाथ पर हाथ धरे होटल से चल रही है और सत्ता पक्ष ने खुद के ही विधायकों को बंदी बना कर रखा है। प्रदेश में आज अराजकता का माहौल है


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई