गोटन कस्बे के राज एजुकेशन ग्रुप के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में बनाया दबदबा
गोटन कस्बे के राज एजुकेशन ग्रुप के विधाथियों एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा कायम किया है।विद्यालय के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में मेड़ता सिटी व रियांबड़ी ब्लाक में टॉप कर ना केवल स्कूल बल्कि अपने शहर व परिवार का नाम रोशन किया है।होनहार छात्रों के हौसलाअफजाई के लिए आज अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्देशक विजेंद्र सिंह ने बच्चों का माला व साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हींर बताया कि विद्यार्थी रविंद्र बडियासर व कोमल राजपुरोहित ने 97 प्रतिशत व राधिका सिखवाल ने 96प्रतिशत नीरू कँवर ने 94प्रतिशत ,चंदन 93प्रतिशत ख़ुशबू 92 प्रतिशत, मानसी 91 प्रतिशत ,मोनिका 90 प्रतिशत तथा बोर्ड परीक्षाओं में 80प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निर्देशक विजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने पर उनको बधाई दी और आगामी भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया ।इस अभिनंदन समारोह मे पवन कुमार राजपुरोहित ,राज सिंह विशन सिंह ,जितेंद्र रखेचा , संजय कुमार ,गजेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह कानाराम व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहा।