एक तो कलयुग ऊपर से कांग्रेस की सरकार ईश्वर से दया की दुआ करती हूँ- सांसद दीयाकुमारी
- जेतारण विधानसभा के एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
- सांसद ने साधा राज्य सरकार पर निशाना
राजसमन्द। प्रदेश में बेलगाम होती कानून व्यवस्था पर व्यंग्य करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा की बिलाड़ा में तीन साल के मासूम और उसके माता पिता की हत्या से मन द्रवित और उद्वेलित है एक तो कलयुग और ऊपर से कांग्रेस की सरकार! ईश्वर से दया की दुआ करती हूँ बीती रात राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के जेतारण विधानसभा के बिकरलई गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंष हत्या पर सांसद दीयाकुमारी ने गहरा दुख और रोष व्यक्त करते हुए अपराधियों के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही की मांग की है प्रदेश में अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपराधों के बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने में असफल रही है। हत्याओं में हो रही निरन्तर वृद्धि से आमजन में खोफ़ का माहौल है वहीं अपराधी निश्चिन्त है।