बहुप्रतीक्षित नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा- सांसद दीयाकुमारी 


  • बहुप्रतीक्षित नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा- सांसद दीयाकुमारी 


 



  • डीएमयू ट्रेन के 3 नए कोच दौड़ेंगे मेडता से मेडता रोड़ के बीच में 


 राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेडता विधानसभा के लिए एक सुखद खबर यह है कि डीएमयू ट्रेन के नवीनीकृत कोच अब जल्दी ही मेडता से मेडता रोड़ के बीच में दौड़ने लगेंगे इस सम्बंध में सांसद दीयाकुमारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ रेलवे अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुप्रतीक्षित डीएमयू ट्रेन के नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा। लंबे समय से जनता द्वारा यह मांग की जा रही थी और इस सम्बंध में रेल मंत्रालय से भी सतत सम्पर्क बना रखा था वर्तमान में डीएमयू ट्रेन के दो कोच मेडता पहुंच चुके हैं और जल्दी ही एक अन्य कोच के भी मेडता पहुंचने की संभावना है।सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के सभी निर्देशो की पालना के साथ किस तरह अविलम्ब इस सुविधा को चालू कराया जाए, इस बारे में मैं लगातार रेल्वे के अधिकारियों से सम्पर्क में हूँ। और आश्वस्त हूं की जल्दी ही यात्रियों और आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डीएमयू ट्रेन सुविधा को चालू किया जा सकेगा।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई