Posts

Showing posts from July, 2020

मेडता सिटी के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में रोगनाशक गिलोय वटी से हुआ रुद्राभिषेक

Image
कोरोना को हराने के लिये महादेव की गईं अराधना पंडित रामकृपाल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक को कराया सम्पन्न   विश्व मे फैली महामारी को हराने की कामना को लेकर मेड़ता सिटी के पशुपतिनाथ मंदिर में रोगनाशक गिलोय वटी से महादेव का रुद्राभिषेक किया गया । पण्डित रामकृपाल शास्त्री ने वैदिक मन्त्रोच्चार में साथ अभिषेक को सम्पन्न कराया।इस मौके पर अनिरुद्ध जोशी,मयंक जोशी, एडवोकेट भेरूकिशन जोशी ने महादेव का विशेष श्रीगांर किया।इस मौके पर पंडित रामकृपाल शास्त्री में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश की जनता कोरोना महामारी से पीड़ित है इसमें सावन मास में भगवान महादेव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर कोरोना को हराने की कामना की गई है ।इसके साथ देश के सुखसमृद्धि व उन्नति की कामना की गई। इस अवसर पर अशोक सांखला,अखलेश व्यास,नरेंद्र खण्डेलवाल, सीपी पुजारी मौजूद रहे।

मेड़तासिटी के शिशु निकेतन स्कूल में होनहार प्रतिभाओं का किया गया सम्मान 

Image
मेडता सिटी। शहर के सिविल लाइन स्थित शिशु निकेतन स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को होनहार छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीता प्रभाकर ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संस्था निदेशक नरेश प्रभाकर एवं सह निदेशक अभिषेक प्रभाकर मौजूद रहे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ रहे छात्र राहुल बोराणा, शीतल सोनी, महिपाल खटोड़, रितिका, कोमल, मोहित पूरी, शुभम जोशी, हरीश सोनी, करिश्मा नागलिया लखन बंग, गोपाल फोफलिया, भारती सैनी, रामनरेश लटियाल, दिनेश, अनीशा मेहरिया, अनिता चौधरी, कोमल, नीतू राठौड़, राघव, विशाखा सोनी, पवन प्रजापति, भाविका, अर्चित कट्टा, ताराचंद तानेन, मानवेंद्र सिंह चौहान, ऐश्वर्या बोहरा, जयश्री परतानी, लकी सोनी, स्नेहा, छवि मेहरा, अभिषेक चौधरी, ज्योत्सना जाखड़, ममता, सुशीला, कुलदीप, तनीषा चौधरी, गुलाम रब्बानी व आदि छात्रों का आदि छात्रों को गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इस मौके पर बृजमोहन राठी, नरेश उपाध्याय, भूराराम लटियाल, सतीश मोर, रामस्वरूप गटियाला आदि मौजूद रहे ।

गोटन कस्बे के राज एजुकेशन ग्रुप के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में बनाया दबदबा

Image
गोटन कस्बे के राज एजुकेशन ग्रुप के विधाथियों एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा कायम किया है।विद्यालय के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में मेड़ता सिटी व रियांबड़ी ब्लाक में टॉप कर ना केवल स्कूल बल्कि अपने शहर व परिवार का नाम रोशन किया है।होनहार छात्रों के हौसलाअफजाई के लिए आज अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्देशक विजेंद्र सिंह ने बच्चों का माला व साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हींर बताया कि विद्यार्थी रविंद्र बडियासर व कोमल राजपुरोहित ने 97 प्रतिशत व राधिका सिखवाल ने 96प्रतिशत नीरू कँवर ने 94प्रतिशत ,चंदन 93प्रतिशत ख़ुशबू 92 प्रतिशत, मानसी 91 प्रतिशत ,मोनिका 90 प्रतिशत तथा बोर्ड परीक्षाओं में 80प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निर्देशक विजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने पर उनको बधाई दी और आगामी भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया ।इस अभिनंदन समारोह मे पवन कुमार राजपुरोहित ,राज सिंह विशन सिंह ,जितेंद्र रखेचा , संजय कुमार ,गजेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह कानाराम व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहा।

मेड़ता सिटी की जी ब्रिलिएंट स्कूल के विधाथियों का बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा

Image
 मेडता सिटी के जैतारण चौकी पर स्थित जी ब्रिलिएंट स्कूल के विधाथियों एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा बनाया है।विद्यालय के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर ना केवल स्कूल बल्कि अपने शहर व परिवार का नाम रोशन किया है।प्रधानाध्यापिका सरिता पुरोहित ने बताया कि जी ब्रिलिएंट स्कूल के कक्षा 10th के परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विधालय के छात्र छात्रा गुनगुन भारती -93.50,सुनील नायक - 93.17का विद्यालय परिवार की ओर से माला पहना कर अभिनंदन किया गया। विद्यालय के गुनगुन भारती -93.50,सुनील नायक - 93.17,स्नेहा घांची - 92.17,अनुराग 87.67,यस -=87.33,यशवंत -87.33 युवराज -86.83,मेघा सेठिया - 85.80 सहित अन्य छात्र छात्राएं दसवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सरिता पुरोहित, गौरीशंकर व्यास जब्बर सिंह, टीकम चंद, रणवीर शर्मा, मुकेश सोनी, मुकेश नायक, सुशील कुमार,राकेश,बलदेव राम चौधरी विधालय स्टाफ व जगदीश भारती अभिभावक मोजूद रहे।

जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं उसमें सबसे पहले स्वयं गिरते हैं- सांसद दीयाकुमारी 

Image
  सांसद का कटाक्ष कहा- होटल में विलासिता का जीवन जीने से अच्छा होता किसी मंदिर में स्वयं के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करते   राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई है। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं उसमें स्वयं ही सबसे पहले गिरते हैं। जो गड्ढे युवाओं, आम जनता और भाजपा के लिए तैयार किये थे, कांग्रेस आज उन्हीं गड्ढों में गिर कर जमींदोज हो रही है कांग्रेस द्वारा होटल फेयरमोंट में सद्बुद्धि यज्ञ पर कटाक्ष करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ तो कहते हैं कि राज्यपाल संविधान के अनुच्छेद 174 में मंत्रिमंडल की सलाह मानने को बाध्य है एवं राज्यपाल स्वयं अपने विवेक से कोई निर्णय नहीं ले सकते और दूसरी तरफ पूरी सरकार ही राज्यपाल के लिए सद्बुद्धि यज्ञ कर रही है जो हास्यास्पद है होटल में विलासिता का जीवन जीने से अच्छा होता सीएम स्वयं किसी मंदिर में राम नाम का सुमिरन करते हुए स्वयं के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करते सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजस्थान में सम्भवतः यह पहला अवसर होगा जब पूरी सरकार ही हाथ पर हा...

बहुप्रतीक्षित नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा- सांसद दीयाकुमारी 

Image
बहुप्रतीक्षित नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा- सांसद दीयाकुमारी    डीएमयू ट्रेन के 3 नए कोच दौड़ेंगे मेडता से मेडता रोड़ के बीच में   राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेड ता विधानसभा के लिए एक सुखद खबर यह है कि डीएमयू ट्रेन के नवीनीकृत कोच अब जल्दी ही मेडता से मेडता रोड़ के बीच में दौड़ने लगेंगे इस सम्बंध में सांसद दीयाकुमारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ रेलवे अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुप्रतीक्षित डीएमयू ट्रेन के नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा। लंबे समय से जनता द्वारा यह मांग की जा रही थी और इस सम्बंध में रेल मंत्रालय से भी सतत सम्पर्क बना रखा था वर्तमान में डीएमयू ट्रेन के दो कोच मेडता पहुंच चुके हैं और जल्दी ही एक अन्य कोच के भी मेडता पहुंचने की संभावना है।सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के सभी निर्देशो की पालना के साथ किस तरह अविलम्ब इस सुविधा को चालू कराया जाए, इस बारे में मैं लगातार रेल्वे के अधिकारियों से सम्पर्क में हूँ। और आश्वस्त हूं की जल्दी ही यात्रियों और आम जनता की सुविधाओं को ध्यान ...

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

Image
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा एक होटल पर दबिश देकर 4 महिलाओ व 3 पुरुष को किया गिरफ्तार बड़ी खबर मेड़ता सिटी से आरही है जहाँ पर मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने नागौर अजमेर बाईपास पर स्थिति एक होटल पर कार्यवाही कर 4 महिलाओ व 3 पुरुष को किया गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक को हस्ताक्षर युक्त नोट देकर भेजा । इस पर बोगस ग्राहक की इशारे पर रेड की तो मोके पर अवैध धंधे में लिप्त 4 महिलाए व 3 पुरूष मिले । एक महिला के पास से बोगस गाहक के पास से हस्ताक्षरयुक्त नोट भी मिला ।पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।विश्नोई ने बताया कि आरोपियों को कोरोना टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा।

  मेडता में फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट

Image
विस्फोट    मेडता ब्लॉक में आये 15 कोरोना पॉजिटिव     मेडता सिटी 14 व ओर मेडता रोड में 1 कोरोनो मरीज मिले

पांच सितारा होटल में इटेलियन डिश सीखने की जगह कांग्रेस विधायक सेवा के कार्य करे - सांसद दीयाकुमारी 

Image
पांच सितारा होटल में इटेलियन डिश सीखने की जगह कांग्रेस विधायक सेवा के कार्य करे सांसद दीयाकुमारी    कांग्रेस पर सांसद दीयाकुमारी का कटाक्ष : कहा 'घर में लगा दी आग घर के चिराग ने'   राजसमन्द। कांग्रेस में आपसी खींचतान और सिर फुटव्वल पर व्यंग्य करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि 'घर में लगा दी आग घर के चिराग ने' ये पंक्तियां कांग्रेस के बचे खुचे कुनबे के लिए एकदम सटीक बैठती है।सांसद ने कहा कि सारे विवाद की जड़ स्वयं कांग्रेस पार्टी है जिसके नेताओं में वर्चस्व की जंग जारी है। अपने ही नेताओं की टांग खिंचाई के लिए भाजपा नेताओं को दोषी ठहराना हास्यास्पद और निंदनीय है। केंद्र और प्रदेश भाजपा के किसी भी नेता पर दोषारोपण करना कांग्रेस की कुंठा को जगजाहिर करता है।सांसद ने कहा कि कोरोना के नाम पर आये दिन सरहदे सील करने से आमजनता को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। जिसका सबसे ज्यादा असर मार्बल व्यवसाय को हो रहा है।सांसद ने यह भी कहा कि विधायकों की बाड़ाबंदी करके कांग्रेस ने विधायकों के आत्म सम्मान को धूलधूसरित करते हुए लोकतंत्र का भी मजाक उड़ाया है कांग्रेस को अपने ही विधायको पर विश्वास ...

जोधपुर के लाल ने कर दिया कमाल 

Image
जोधपुर वै ष्णव समाज प्रतिभाओ की खान है । इस बार जोधपुर के दिव्यांसु वैष्णव 10वी सीबीएसई में 94 प्रतिशत लाकर ना केवल परिवार का बल्कि समाज का भी नाम रोशन किया है। दिव्यांशु की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है इसके साथ ही समाज के लोगों के द्वारा भी दिव्यांशु की सफलता पर लगातार बधाई के संदेश मिल रहे हैं। दिव्यांशु ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि वह 1st क्लास से ही स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करता आ रहा है । अपनी पढ़ने की रुचि के चलते दादाजी मदनलाल जी के साथ घण्टो बैठकर अध्यन करता रहा है । मामा पवन रामावत ने बताया कि भांजा दिव्यांसु पढ़ाई के साथ अच्छा क्रिकेटर भी है । पिता नरेंद्र वैष्णव ओर माता इंद्रा वैष्णव लाड़ प्यार के साथ ही पढ़ाई पर पूरा ध्यान देते रहे है और हर प्रकार से हौसला बढ़ाते रहे है । दिव्यांशु के दादा जी मदनलाल जी वैष्णव (चित्रानागा) मूल तह नागौर जिले के लाडवा गांव से तालुक रखते है। मगर अपनी पोलोटेक्निक ऑफिस में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर b.t.e.r.मेंसरकारी सेवा देते हुए सपरिवार जोधपुर रहने लग गए ओर अपने बच्चो की परवरिश यही पर की यह स्वयं एक समाज सेवी ओर साफ छवि मिलनस...

मेड़ता सिटी में कोरोना का कहर लगातार जारी

Image
मीरा नगरी है। चिकित्सा विभाग की ओर से हाल ही में जारी रिपोर्ट में मेड़ता सिटी के एक न्यायिक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मेड़ता सिटी के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील दिवाकर ने बताया कि मेडता सिटी के न्यायपालिका के करीब 100 कर्मचारियों की सैंपलिंग गत 15 जुलाई को कराई गई थी। इनमें से 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट आई है ।जिनमें से 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वही एक न्यायिक अधिकारी के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।वही न्यायिक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला सत्र न्यायाधीश के द्वारा न्यायपालिका के सभी कार्मिकों को 19 जुलाई तक होम कोरेंटिन रहने के आदेश दे दिए गए है।खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि कोरोना सक्रमण के मेडता नगरपालिका व न्यायपालिका में मरीज मिलने पर चिकित्सा विभाग द्वारा मेडता नगरपालिका के सामुदायिक भवन में 100 नगरपालिका के कर्मचारी व न्यायपालिका में कार्यरत स्टाफ व अधिवक्ताओ के जांच के लिए सैम्पल लिए गए ।

मेड़ता उपखंड क्षेत्र में हुआ फिर से कोराना विस्फोट

Image
  मेड़ता उपखंड क्षेत्र में हुआ फिर से कोराना विस्फोट,    मेड़तासिटी क्षेत्र में 24 जने आये कोरोना पॉजिटिव   चिकित्सा विभाग आया अलर्ट मोड पर   मरीजों को भेजा जाएगा अग्रवाल कोविड सेंटर ।

मेड़तासिटी के 63 वर्षीय जगदीश जाजू ने कोरोना को दी मात

Image
मेड़ता शहर के घाणा मार्केट स्थित व्यापारी जगदीश प्रसाद जाजू आज कोरोना को हराकर अपने घर लोटे।जाजू के घर पहुँचने पर परिवारजनों ने जाजू का माला पहनाकर भव्य अभिनन्दन किया।जाजू ने घर पहुँचने के बाद मीडीया को जानकारी देते हुए बताया कि वह कोरोना के साथ अन्य बीमारी से भी ग्रषित होने के कारण उनको मेड़ता से अजमेर रेफर किया गया था। लेकिन चिकित्सा टीम की मेहनत व उनके आत्मविश्वास से आज वह कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे है। जाजू ने उनके ठीक होने पर ईष्ट देवता बाबा रामदेव व चिकित्सा विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ साथ जाजू ने कहा कि आमजन कोरोना की महामारी से भयभीत है। पॉजिटिव आने पर अपना आत्मविश्वास खो देते हैं। लेकिन अगर आत्मविश्वास को मजबूत रखा जाये साथ हमारे होनहार चिकित्सको पर भरोसा रखकर कोरोना को हराया जा सकता हैं।

मेड़ता सिटी में फिर फूटा कोरोना बम

Image
मेड़ता सिटी में फिर फूटा कोरोना बम एक साथ 5 कोरोना पॉजीटीव मरीज मिले एक पीएचईडी कर्मचारी दो महिला सहित 5 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पूर्व संक्रमति गुटखा  व्यवसाई के रिस्तेदार भी आये पॉजिटिव मेंडता शहर में मचा हड़कंप प्रशासन ने बढ़ते कोरोना मरीजो के चलते लगाया लॉक डाउन मेंड़तासिटी में कोरोना मरीजो की सख्या हुई 79 एक्टिवि मरीज 40 ,मौत-2 ,डिस्चार्ज-37

मेड़तासिटी डिस्कॉम ने बिजली चोरो के खिलाफ की कार्यवाही

Image
मेड़तासिटी डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरो के ख़िलाफ़ लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियन्ता योगेन्द्र सिंह ,अनिल चोधरी एवं तकनीकी कर्मचारियों ने प्रातः काल में मेडता शहर एवं कलरु गाँव में बिजली चोरी पकडने हेतु सतर्कता जाचं अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता एवं गेर उपभोक्ताओं के यहाँ दबिश दी । इस दोरान दबिश के बिजली चोरी करने वाले 16 उपभोक्ताओं को पकडा गया एवं सतर्कता जाचं प्रतिवेदन बनाते हुए ₹2.50 लाख का जुर्माना लगाया गया एवं ₹15 हजार का जुर्माना जमा करवाया गया।जुर्माना राशि तय समय पर जमा नहीं कराने पर बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाना नागोर में FIR दर्ज कराई जायगी।

मेड़तासिटी में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Image
मेडता शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है । शहर में एक बार फ़िर से 4 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मेडता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता ब्लॉक में शुक्रवार रात को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ।जिनमे एक निजी चिकित्सालय का चिकित्सक भी शामिल है। वही एक 65 वर्षीय युवक जो कोरोना जांच कराने के बाद तबीयत खराब होने पर अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल रैफर किया गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । वही एक पॉजिटिव मरीज पूर्व में आये सब्जी मंडी में केन्टीन संचालक के सम्पर्क में आने से सकर्मित हुआ।वही एक पूर्व में आये पॉजिटिव व्यापारी के वहा काम करने वाला लड़का कोरोना पॉजिटिव मिला। चार मरीजो में दो मरीजो को मेडता  कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया । वही दिवाकर ने बताया मेडता शहर में अब इसका फैलाव ना हो उसको लेकर मेडता शहर के वार्डो में दो मोबाइल कोरोना सैम्पल कलकेशन टीमो द्वारा सेंपलिंग की जा रही है । ये सेंपलिंग कार्य एपीडमेलोजीस्ट शाकिर खान की देख रेख में किया जा रहा है । खान ने बताया कि मेडता शहर के वार्ड 1 व 2 में एलटी गनपत व्यास , लूणकरण दाधीच ,मनोहर भाटी...

आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की महत्वाकांशी सोच- सांसद दीयाकुमारी

Image
आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की महत्वाकांशी सोच- सांसद दीयाकुमारी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को 10 हजार तक का मिलेगा ऋण    सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की बहुत बड़ी महत्वाकांशी सोच है। जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसाय को सर्वाधिक लाभ होने की आशा है फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले हो या हथगाड़ी पर फल या सब्जी का व्यापार करने वाले सूक्ष्म व्यवसायी, केंद्र सरकार ने सबके लिए रोजगार का पुख्ता प्रबंध किया है सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को 10 हजार तक कि राशि का ऋण वितरित किया जाएगा। जिसमें नए और पुराने सभी तरह के पंजीकृत पथ विक्रेताओं को इसका लाभ मिलेगा। नियमित भुगतान करने पर ऋण राशि पर 7 प्रतिशत ब्याज की माफी दी जाएगी सांसद दियाकुमारी ने कहा कि योजना को जरूरतमन्द तक पहुंचाने के लिए सरकारी और संघठन स्तर तक मुस्तेदी से कार्य किया जाएगा मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि डिजिटल लेनदेन करने वाले व्यापारी को एक वर्ष में 1200 रुपये तक का कैश...

मेड़ता में सोमवार से एक बार से होगा लॉक डाउन 

Image
मेडता सिटी में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रशासन ने लिया अहम फैसला  मेड़ता में सोमवार से एक बार से होगा लॉक डाउन तीन दिन के लिए मेडता शहर रहेगा बन्द सोमवार ,मंगलवार ,बुधवार तक बन्द के आदेश गुरुवार से सुबह 7 से 1 बजे तक ही रहेगा खुला मेड़तासिटी उपखंड अधिकारी के आर चौहान ने दी जानकारी

मेड़ता सिटी में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट

Image
मेड़ता सिटी में आज एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ मेड़ता शहर में एक साथ 5 कोरोना मरीज मिलने से पूरे शहर में हड़कंप सा मच गया। मेड़ता सिटी के ब्लॉक सी एमएचओ डॉक्टर सुशील दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये एक व्यापारी के  संपर्क में आने से व्यापारी का बेटा व मुनीम कोरोना पाए गए है वही एक प्रवासी जो की पूना से आया है वह भी संक्रमित पाया गया है।  जबकि एक फल एवं सब्जी मंडी में केंटीन संचालक कोरोना पॉजिटिव निकला है। पॉजिटिव की सूचना मिलने पर मेडिकल टीम मोके पर पहुँची ओर सभी मरीजो को कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया । डॉ दिवाकर ने बताया पॉजिटिव मरीज की मेडिकल टीमो द्वारा  हिस्ट्री खंगाली गयी। वही उनके सम्पर्क में आने वाले नागरिको की कोरोना जांच के लिए लाइन लिस्ट तैयार की गई । मेडता ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजो को कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया । वही उनके परिवार से हिस्ट्री ली गयी । इस मौके पर पुलिस विभाग से नारा राम , नँदकिशोर प्रजापत , महेन्द्र टेलर , कॉस्टेबल सतवीर , राजेन्द्र मुण्डेल मौजूद...

मेड़ता सिटी में कोरोना का कहर जारी,5 पॉजिटिव केस आये सामने

Image
मीरा नगरी मेडता में कोरोना वायरस लगातार अपने पाँव पसारते जा रहा है ।चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । वही सूचना मिलने पर मेडिकल विभाग की टीम ने मौके पहुँचकर पॉजिटिव मरीजो को अग्रवाल कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया है । मेडता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता शहर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है इन पांचों मरीजो में 4 मरीज तो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुवे है। वही एक मरीज दिल्ली से सकर्मित होकर लोटा । दिवाकर ने बताया कि पूर्व में घाणा मार्केट में एक व्यापारी के पॉजिटिव आने पर उनके परिवार की सेंपलिंग कराई गई। जिनमे उनके 2 पुत्र व 1 पुत्र वधु कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही वार्ड नम्बर 5 में आशा सहयोगिनी की बहन भी पॉजिटिव मिली है। वही दिल्ली से लौटा 1 युवक संक्रमित पाया गया है। इस मोके पर मेडता ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र सिंह , मेल नर्स सुनील विश्नोई , महेन्द्र टेलर , नँदकिशोर प्रजापत सहित मेडिकल टीम मौजूद रही।

मेड़ता सिटी में कोरोना का कहर जारी फिर पॉजिटिव केस आये सामने

Image
मीरा नगरी मेडता में कोरोना वायरस लगातार अपने पाँव पसारते जा रहा है ।चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । वही सूचना मिलने पर मेडिकल विभाग की टीम ने मौके पहुँचकर पॉजिटिव मरीजो को अग्रवाल कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया है । मेडता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता शहर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है इन पांचों मरीजो में 4 मरीज तो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुवे है। वही एक मरीज दिल्ली से सकर्मित होकर लोटा । दिवाकर ने बताया कि पूर्व में घाणा मार्केट में एक व्यापारी के पॉजिटिव आने पर उनके परिवार की सेंपलिंग कराई गई। जिनमे उनके 2 पुत्र व 1 पुत्र वधु कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही वार्ड नम्बर 5 में आशा सहयोगिनी की बहन भी पॉजिटिव मिली है। वही दिल्ली से लौटा 1 युवक संक्रमित पाया गया है। इस मोके पर मेडता ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र सिंह , मेल नर्स सुनील विश्नोई , महेन्द्र टेलर , नँदकिशोर प्रजापत सहित मेडिकल टीम मौजूद रही।

थाँवला की राजश्री ने बढाया गौरव

Image
  थांवला / स्थानिय बालोत्थान शिक्षण संस्थान की होनहार छात्रा राजश्री उपाध्याय ने आज घोषित कक्षा 12 के परिणाम मे बाजी मारते हुए 96  प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला सहित अपने परिवार का मान बढाया। राजश्री पुष्कर टुडे परिवार की लाडली बिटिया है जिन्होने कक्षा 10 मे भी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे।राज श्री ने अपने इस परिणाम का श्रेय संस्था निदेशक ओम प्रकाश कलवानिया सहित अध्यापकों ओर अपने माता पिता को दिया है।भविष्य में राज श्री इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने की तैयारियों में जुटी हुई है।

मेड़तासिटी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Image
मेड़ता सिटी में आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मेड़ता सिटी के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए 3 माह की बिजली के बिलों को माफ करने की मांग की है। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष शिवराज चौहान ने कहा कि कोरोना काल में आम जनता आर्थिक तंगी को झेल रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार को जनता के हितों को मध्य नजर रखते हुए गत 3 माह के बिजली के बिलों को माफ करना चाहिए। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अभिमन्यु शर्मा ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार जनता के हितेषी होने का दावा करती है। लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने जनता पर इस संकट की घड़ी में भी बिजली के बिलो के रूप में आर्थिक भार डाला है ।इस अवसर परजिमहामंत्री लीलाधर सोनी, नवरत्न मल सिंघवी ,माणक दरक, सीपी बिड़ला ,पुखराज टाक ,वीरेंद्र वर्मा ,कैलाश गहलोत ,लक्ष्मण कलरू ,इस्लाम पठान , रामेश्वर घांची ,महेंद्र शर्मा कैलाश जांगिड़ , श्रवण लटियाल, अध्यक्ष विनोद भाटी, सीपी पुजारी, गणपत पिडीयार,मुक्ति लाल नागौरा ,आदि ...

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश 12 बाइक सहित तीन बाइक चोर गिरफ्तार

Image
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने गिरफ्तार किये गए तीन बाइक चोरों से करीब एक दर्जन बाईक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह शातिर चोर कोर्ट व बैंको के बाहर खड़ी रहने वाली बाइको की रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे । बाइक चोरों से शुरुआती पूछताछ में नागौर के अलावा अजमेर, पाली ,सहित अन्य जिलों से बाइक चोरी करना कबूला गया है।हेड कांस्टेबल रामस्वरूप विश्नोई ने बताया कि नागौर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेड़ता सीईओ विक्रम सिंह भाटी व थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया उस टीम ने बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर दिलीप सिंह को पकड़ा। उससे सख्ती से पूछताछ करने पर दो अन्य साथियो का वारदात में शामिल होना बताया गया। इसके बाद पूछताछ में अब तक 12 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें करना कबूल की गई । बाइक चोरो के खिलाफ की गई कार्यवाही में पुलिस थाने के हेड कॉस्टेबल रामस्वरूप,हेड कॉस्टेबल चरण सिंह,अनिश खान,अशोक,घेवरराम,रामदेवसिंह ,हरिश ,नरेंद्र,रामलाल,टीम में शामिल रहे।

मेड़ता सिटी के विद्युत डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ की गई कार्यवाही

Image
मेड़ता सिटी के विद्युत डिस्कॉम की ओर से लगातार बिजली चोरों खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रामजीवण जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विभाग की विजिलेंस कई टीमों ने मेड़ता क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम दिया इसी के साथ मेड़ता सिटी के सिरसला गांव में 63 केवी ट्रांसफार्मर को जब्त किया गया ।इसके साथ ही नियमानुसार जुर्माना राशि लगाई है। जाखड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेगी । इस अवसर पर ग्रामीण सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत सहित बिजली विभाग के कई कार्मिक में मौजूद रहे।

निकाय चुनाव को लेकर मेड़ता ब्लॉक कांग्रेस की बैठक हुई आयोजित

Image
मेड़ता ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आज  इंद्रा गांधी भवन में हुई आयोजित हुई।मेडता ब्लांक कांग्रेस के अध्यक्ष नंद कुमार अग्रवाल  की अध्यक्षता मे आयोजित हुई इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई।बैठक में आगामी 4 जुलाई को पार्टी द्वारा स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को कांग्रेस द्वारा ज्ञापन देने के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर बैठक मे पालिका अध्यक्ष रूस्तम प्रिंस ,पूर्व पालिका अध्यक्ष गौतम टाक पूर्व एमएलए रामचंद्र जारोड़ा और नागौर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सोमाणी ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर महामंत्री जुबेर उस्मानी,पूर्व पार्षद माणक सेन,पूर्व नेताप्रतिपक्ष नन्दूश्री मंत्री, सुनील सिखवाल मुन्नालाल भाटी ,चिमन बाल्मिकी, पूर्व  पार्षद विष्णु घांची, पूर्व पार्षद जगदीश बोराणा ,जंवरी लाल दाधिच,रहमत गौरी ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी कैलाश गौड़ ईत्यादि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

एक तो कलयुग ऊपर से कांग्रेस की सरकार ईश्वर से दया की दुआ करती हूँ- सांसद दीयाकुमारी

Image
जेतारण विधानसभा के एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या  सांसद ने साधा राज्य सरकार पर निशाना   राजसमन्द। प्रदेश में बेलगाम होती कानून व्यवस्था पर व्यंग्य करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा की बिलाड़ा में तीन साल के मासूम और उसके माता पिता की हत्या से मन द्रवित और उद्वेलित है एक तो कलयुग और ऊपर से कांग्रेस की सरकार! ईश्वर से दया की दुआ करती हूँ बीती रात राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के जेतारण विधानसभा के बिकरलई गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंष हत्या पर सांसद दीयाकुमारी ने गहरा दुख और रोष व्यक्त करते हुए अपराधियों के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही की मांग की है प्रदेश में अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपराधों के बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने में असफल रही है। हत्याओं में हो रही निरन्तर वृद्धि से आमजन में खोफ़ का माहौल है वहीं अपराधी निश्चिन्त है।