शिविर लगाकर दिए जायेंगें कनेक्शन
शिविर लगाकर दिए जायेंगें कनेक्शन
मेड़ता ग्रामीण उपखण्ड के अधीन अधिक छीजत वाले गांवों में छीजत रोकने हेतु जगह जगह दबिश देकर विद्युत चोरी के प्रकरण बनाये जा रहे हैं साथ ही साथ केम्प लगाकर नए विद्युत कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। सहायक अभियंता ग्रामीण भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार को मोकलपुर गांव में नए कनेक्शन देने हेतु तथा पुराने कटे हुए कनेक्शन चालू करवाने हेतु जीएसएस पर केम्प लगाया जाएगा सोमवार विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव में ही जीएसएस पर शिविर लगाकर हाथोंहाथ कनेक्शन जारी करेंगें जिससे न केवल ग्रामीण आवेदकों को लम्बी प्रक्रिया से निजात मिलेगी बल्कि विभाग को छीजत वाले क्षेत्र में सेंध लगाकर राजस्व प्राप्त होने लगेगा। इसके अलावा पुराने कटे हुए कनेक्शनों को पुनः चालू करने की कार्यवाही भी की जाएगी। वर्तमान में पुराने कनेक्शनों की बकाया जमा करवाने पर ब्याज व पेनल्टी में छूट चल रही है जो 30 जून तक रहेगी, अतः केम्प के माध्यम से उपभोक्ता को इस छूट हेतु प्रोत्साहित करके कनेक्शन को वापस तुरंत जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी शेखावत ने बताया कि गांव में सतर्कता जांच के अलावा मीटर पोल पर लगाने का कार्य तथा केबल कट को दुरस्त कर टेप करने का कार्य भी चल रहा है और उपभोक्ताओं के केबल व मीटर सील कर नोटिस दिए जा रहें कि भविष्य में मीटर केबल से छेड़छाड़ करने पर धारा 135 और 138 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी ज्ञात हो कि ग्राम मोकलपुर में अभी 1238 घरेलू कनेक्शन चालू हैं परन्तु काफी लोग अभी भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं और किसी न किसी रूप में विद्युत काम में लेने का प्रयास करते हैं जो निगम को छीजत के रूप में भारी पड़ रही है साथ ही विद्युत जनित हादसों की भी संभावना रहती है। चिन्हित गांवों में इस तरह के केम्प लगाकर कनेक्शन दिए जायेंगें। इसके लिये पूरी व्यवस्था कर ली गयी है और कोरोना से बचाव हेतु पूरी सावधानी बरती जाएगी।