समाजसेवी एवं मंदिर भूमि के लिए संघर्ष करने वाले वैष्णव ने मनाया अनोखे ढंग से जन्मदिन


  • समाजसेवी एवं मंदिर भूमि के लिए संघर्ष करने वाले वैष्णव ने मनाया अनोखे ढंग से जन्मदिन।

  • क्तदान कर, रक्तदाताओं को अल्पाहार करवाकर, चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ दिलाई।


 


मारोठ:- क्षेत्र के समाजसेवी एवं मंदिर भूमि के लिए संघर्ष करने वाले नारायण वैष्णव भूणी ने गुरुवार को अपना 26 वां जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर वैष्णव ने मारोठ में आयोजित आचार्य विद्यासागर जी महाराज के 53 वे दीक्षा दिवस पर रक्तदान शिविर में रक्तदान कर व अन्य रक्त दाताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की। नारायण वैष्णव भूणी ने बताया कि मेरे 26 वें जन्मदिन के अवसर पर मेरे मिलने वाले एवं अजीज मित्रों सहित परिवार जनों को मेने शपथ दिलाई गई कि भविष्य में चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे एवं चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे। जन्मदिन के इस कार्यक्रम में बलवान घाटी में शहीद भारतीय सेना के 20 जाबाज को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई वैष्णव ने कहा कि पड़ोसी देश चीन ने धोखे से घात लगाकर हमारे देश के सैनिकों पर हमला कर कायराना हरकत की है हमारे वीरों ने बहादुरी से लड़ते हुए चाइना के सैनिकों को भी मार भगाया हमें हमारे देश के सैनिकों पर गर्व है और हमारी देश की सरकार और सैनिकों से उम्मीद है कि ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा और धोखेबाज देश चीन को सबक सिखाएगा ताकि भविष्य में भारत देश की तरफ कोई भी आंख उठाकर भी ना देख सके।जन्मदिन के इस अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण को लेकर भी संदेश दिया गया वैष्णव द्वारा अपने मिलने जुलने वाले इष्ट मित्रों को जन्मदिन के अवसर पर एक-एक पौधा लगाने के लिए दिया और प्रेरित किया।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई