राष्ट्र धर्म की मिसाल पन्नाधाय पर हो कन्या महाविद्यालय का नाम - सांसद दीयाकुमारी


  • राष्ट्र धर्म की मिसाल पन्नाधाय पर हो कन्या महाविद्यालय का नाम 



  • मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता से की मुलाकात



  • संसदीय क्षेत्र की मांगों पर की मैराथन वार्ता,


सौपें लिखित दस्तावेज 


राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र राजसमंद की समस्याओं के निराकरण व योजनाओं की क्रियान्विती के लिए लिखित दस्तावेज प्रस्तुत किये।


सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राष्ट्र धर्म की मिसाल कायम करने वाली पन्ना धाय का जन्म राजसमन्द जिले के कमेरी गावँ में हुआ था इसलिए भावा-राजसमंद में निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय का नामकरण मां पन्नाधाय राजकीय कन्या महाविद्यालय किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने गौरवमयी इतिहास से अवगत करा सकें।


सांसद ने राजसमंद में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम बनाए जाने हेतु प्रस्ताव देते हुए


प्राकृतिक योग चिकित्सा केन्द्र और आयुष अस्पताल खोले जाने, राजसमंद मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने एवं होर्टिकल्चर मिशन में जिले को चयन करने सबंधी प्रस्ताव भी रखा।


सांसद दीयाकुमारी ने मुलाकात के दौरान ही मेडता एवं जैतारण में चिकित्सा केन्द्रों को क्रमोन्नत करने, नवीन चिकित्सा केन्द्र खोलने, नाथद्धारा भीलवाडा, अजमेर पुष्कर रेलवे लाइन के मेडता तक को राज्य सरकार के ज्वाईंट वेंचर की सहमति के लिए भी लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किया। 


संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीयाकुमारी ने पूर्व में सौंपे गए पत्रों के माध्यम से विभिन्न पेयजल योजनाओं, गैस पाइप लाइन हेतु पम्पिंग स्टेशन के लिए भूमि आवंटन, ब्यावर खास को जल जीवन मिशन के तहत लेने, ब्यावर नगर परिषद में आयुक्त के पद पर नियुक्ति जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी पत्र शीघ्रता से कार्यवाही करने का अनुरोध किया।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई