मेड़ता सिटी में सर्व समाज ने भगवान परशुराम के नाम से प्रवेश द्वार बनाने की मांग

मेड़ता सिटी में आज सर्व समाज के द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी के नाम से मेड़ता सिटी में प्रवेश द्वार बनाने की मांग की गई । एडवोकेट अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मेड़ता सिटी में पालिका की ओर से शहर के चारों तरह प्रवेश द्वार बनाये जा रहे है। इसी क्रम में भगवान श्री परशुराम के नाम से भी सर्किल या द्वार का निर्माण होना चाहिए ।इस अवसर पर श्याम सुंदर जी सोमानी, विमलेश जी व्यास, नारायण जी पारीक ,ओम जी खंडेलवाल ,जगदीस सारस्वत ,सी पी पुजारी ,गजेंद्र दाधीच, शुभांकितपाठक , अनिल सारस्वत आदि सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई