मेडता में फिर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने

मेडता सिटी : मेडता में एक बार फिर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने । शहर के वार्ड 7 में सिलावट मोहल्ले में 15 वर्षीय बालिका 7 जून को चेन्नई से आई थी जिसकी रेंडम सेंपलिंग को लेकर शुक्रवार को सैम्पल लिया गया था जिसकी शनिवार को रिजल्ट आने पर कोरोना वायरस से सकर्मित होना सामने आया । पॉजिटिव की सूचना मिलने पर मेडिकल टीम पहुँची मौके पर ओर पॉजिटिव मरीज को कोविड केयर सेन्टर मेडता में भर्ती कराया गया । मेडता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता शहर के वार्ड 7 के सिलावट मोहल्ला में 15 वर्षीय बालिका जो 7 जून को चेन्नई से बस द्वारा मेडता शहर पहुँची जिसकी रेंडम सेंपलिंग कराई गई । जिसकी शनिवार को रिजल्ट पॉजिटिव आने पर कोविड केयर सेन्टर मेडता में मरीज को 108 के माध्यम से भर्ती कराया गया । इस मौके पर चौकी प्रभारी चरण सिंह , कॉस्टेबल अशोक कुमार , मेंल नर्स सुनील विश्नोई , रफ़ीक़ अहमद कादरी , साबू भास्कर , सेठु बोराणा , मनीष बोराणा ,कुलदीप सिखवाल , सहित मेडिकल टीम व प्रसाशन की टीम मौके पर पहुँच कर पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री पूछी गई


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई