गैस पाईपलाइन से उद्योग पर्यावरण और रोजगार में राहत- सांसद दीयाकुमारी
- गैस पाईपलाइन से उद्योग, पर्यावरण और रोजगार में राहत- सांसद दीयाकुमारी
- सांसदने आईजीएल अधिकारियों की व्यापारीयों और आमजन से कर
वाई वीसी वार्ता
- राजसमन्दमें जनवरी में होगी गैस पाइप लाइन बिछाने की शुरुआत
राजसमन्द। राजसमन्द में गैस पाइप लाइन की सौगात अब जल्दी ही परवान चढ़ने को है। सांसद दीयाकुमारी द्वारा इस योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिए राजसमन्द के बड़े उद्योग घरानों, मार्बल व्यवसायियों, आम नागरिकों की देहली की आईजीएल कम्पनी के अधिकारियों से वीसी पर वार्ता करवाई। वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह बात स्पष्ट हो गई कि गैस पाइप लाइन बिछाने की शुरुआत आगामी वर्ष 2021 की जनवरी या फरवरी माह में प्रारम्भ कर दी जाएगी। वीसी की शुरुआत में सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि गैस पाइप लाइन योजना राजसमन्द के लिए महत्वकांशी योजना है जिससे राजसमन्द में नए उद्योग धंधों की शुरुआत होगी। गैस आधारित उद्योग आने से एक तरफ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तो दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल पर आधारित वाहनों में कमी से पर्यावरण की दिशा में बेहतर कार्य करने का अवसर मिलेगा। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि इस योजना की सफल क्रियान्विति से सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को उत्पादन के लागत में कमी के साथ ही घरेलू बजट पर भी राहत मिलेगी। वीसी में हुई प्रश्नोत्तरी श्रृंखला का जवाब देते हुए आईजीएल कम्पनी के अधिकारी सोमिल गर्ग और नितिन वैष्णव ने कहा कि इसमें किसी तरह की डीलरशिप का प्रावधान नहीं है कम्पनी प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति के घर या कारखाने तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य स्वयं करेगी। जिसके लिए बहुत जल्दी ही आवेदन मांग लिए जाएंगे। आवेदन निशुल्क होगा और उपभोक्ता गैस उपयोग के बाद मीटर रीडिंग के माध्यम से ही बिल का भुगतान कर सकेगा। गैस शहर और ग्रमीण दोनों ही क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी। वाहन और डीजल जेनसेट को भी सीएनजी गैस में परिवर्तित किया जा सकेगा। जिसमे उपभोक्ता को 30 से 40 प्रतिशत का लाभ होगा वहीं उपकरण के रखरखाव, पर्यावरण, डीजल भंडारण, डीजल पेट्रोल की चोरी जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा। शहर के मोक्षधामों में भी गैस आधारित दाह संस्कार की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है जिससे लकड़ी की खपत को रोका जा सकेगा। शहर में गैस पाइप लाइन का प्राथमिक ढांचा भी पानी की पाइप लाइन की तरह ही बिछाया जाएगा जिनसे हर एक उपभोक्ता और उसके किरायेदारों को भी लाभ मिल सकेगा। वीसी में जेके इंडस्ट्रीज के अनिल मिश्रा, आर के मार्बल के थॉमस कुरियन, समाज सेवी और मार्बल माईन्स एसोसिएशन के कर्णवीर सिंह राठौड़, तनसुख बोहरा, रवि शर्मा, ओमप्रकाश मंत्री, गोपाल जोशी, देवेंद्र सिंह सीरवी, मानसिंह बारहठ, राकेश दवे, राजीव शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, गोपालकृष्ण पालीवाल, मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, ललित बोहरा, पर्यावरणविद श्यामसुंदर पालीवाल सहित अनेकों गणमान्यों और आम नागरिकों ने वीसी में भाग लिया।