अनिल थानवी ने लावारिश लाश का मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार
मेड़ता सिटी के लावारिश लाशों के वारिस नाम से जाने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल थानवी ने ऑल मुस्लिम चेरिटेबल सोसायटी मेड़ता के साथ आज मिलकर एक लावारिश शव को सपुर्द खाक किया।इसके बाद शव को मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाया गया ।जनाजे की नमाज़ मौलाना इमरान नूरी साहब ने अदा की ।अनिल थानवी ने जानकारी देते बताया कि कुचेरा थाने में एक लावरीस शव मिला ।शव की शिनाख्त नही होने पर आज कुचेरा पुलिस ने शव ने थानवी को सुपुर्द किया।इसके बाद शव को सपुर्द खाक की रस्म अदा की गई।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका चैयरमैन अनिल थानवी, सोसायटी संयोजक शौकत अली भाटी, कोषाध्यक्ष इंसाफ अली भाटी, उपाध्यक्ष फरीद अजमेरी, सह सचिव हाजी रज्जाक रंगरेज, एडवोकेट इरफान बेहलिम, जाकिर अंसारी, मोहम्मद हुसैन शेरानी, इस्लामुद्दीन घोसी मौजूद रहे।