Posts

Showing posts from June, 2020

शिविर लगाकर दिए जायेंगें कनेक्शन

Image
शिविर लगाकर दिए जायेंगें कनेक्शन मेड़ता ग्रामीण उपखण्ड के अधीन अधिक छीजत वाले गांवों में छीजत रोकने हेतु जगह जगह दबिश देकर विद्युत चोरी के प्रकरण बनाये जा रहे हैं साथ ही साथ केम्प लगाकर नए विद्युत कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। सहायक अभियंता ग्रामीण भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार को मोकलपुर गांव में नए कनेक्शन देने हेतु तथा पुराने कटे हुए कनेक्शन चालू करवाने हेतु जीएसएस पर केम्प लगाया जाएगा सोमवार विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव में ही जीएसएस पर शिविर लगाकर हाथोंहाथ कनेक्शन जारी करेंगें जिससे न केवल ग्रामीण आवेदकों को लम्बी प्रक्रिया से निजात मिलेगी बल्कि विभाग को छीजत वाले क्षेत्र में सेंध लगाकर राजस्व प्राप्त होने लगेगा। इसके अलावा पुराने कटे हुए कनेक्शनों को पुनः चालू करने की कार्यवाही भी की जाएगी। वर्तमान में पुराने कनेक्शनों की बकाया जमा करवाने पर ब्याज व पेनल्टी में छूट चल रही है जो 30 जून तक रहेगी, अतः केम्प के माध्यम से उपभोक्ता को इस छूट हेतु प्रोत्साहित करके कनेक्शन को वापस तुरंत जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी शेखावत ने बताया कि गांव में सतर्कता जांच के अलावा मीट...

मेड़ता सिटी के निर्मल सांखी बने विप्र फाउंडेशन के महासचिव

Image
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश शर्मा ने एक पत्र जारी कर मेड़ता निवासी हाल उत्तराखंड निर्मल सांखी को विप्र फाउंडेशन जोन 11ए के महासचिव पद पर मनोनीत किया। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजकुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेड़ता निवासी निर्मल सांखी के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए उन्हें महासचिव पद का पदभार दिया गया ।इसके साथ ही इनसे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड क्षेत्र में विप्रो फाउंडेशन को और मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे।वही निर्मल सांखी मैं मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि संगठन की ओर से उन्हें जो दायित्व सौंपा गया उन्हें पूरी निष्ठा के साथ निभाते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे।

समाजसेवी एवं मंदिर भूमि के लिए संघर्ष करने वाले वैष्णव ने मनाया अनोखे ढंग से जन्मदिन

Image
समाजसेवी एवं मंदिर भूमि के लिए संघर्ष करने वाले वैष्णव ने मनाया अनोखे ढंग से जन्मदिन। र क्तदान कर, रक्तदाताओं को अल्पाहार करवाकर, चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ दिलाई।   मारोठ:- क्षेत्र के समाजसेवी एवं मंदिर भूमि के लिए संघर्ष करने वाले नारायण वैष्णव भूणी ने गुरुवार को अपना 26 वां जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर वैष्णव ने मारोठ में आयोजित आचार्य विद्यासागर जी महाराज के 53 वे दीक्षा दिवस पर रक्तदान शिविर में रक्तदान कर व अन्य रक्त दाताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की। नारायण वैष्णव भूणी ने बताया कि मेरे 26 वें जन्मदिन के अवसर पर मेरे मिलने वाले एवं अजीज मित्रों सहित परिवार जनों को मेने शपथ दिलाई गई कि भविष्य में चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे एवं चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे। जन्मदिन के इस कार्यक्रम में बलवान घाटी में शहीद भारतीय सेना के 20 जाबाज को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई वैष्णव ने कहा कि पड़ोसी देश चीन ने धोखे से घात लगाकर हमारे देश के सैनिकों पर हमला कर कायराना हरकत की है हमारे वीरों ने बहादुरी से लड़ते हुए चाइना के सैनिकों को भी मार भगाया ह...

कुम्भलगढ़ और टाडगढ़ अभ्यारण की सीमा निर्धारण अधिसूचना से आमजन को राहत- सांसद दीयाकुमारी

Image
केंद्र की अधिसूचना पर सांसद ने जताया वन एवं पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर का आभार होटल व टूरिज़्म 1 किमी व खदान 5 किमी के दायरे से बाहर संचालित करने के आदेश    राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुम्भलगढ़ और टाडगढ़ अभ्यारण की सीमा निर्धारण की संशोधित अधिसूचना जारी हो जाने से मार्बल और होटल व्यवसायियों के साथ टूरिस्ट और रोजगार के क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी भारत सरकार ने कुंभलगढ़ एवं टाड़गढ़ वन्य अभ्यारण्य की सीमा निर्धारण के संबंध में राजकीय अधिसूचना जारी कर दी है। मार्बल खदान व होटल व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। होटल व अन्य टूरिज़्म से लेकर संबंधित गतिविधियां 1 किलोमीटर एवं खदान 5 किलोमीटर के दायरे के बाहर संचालित की जा सकेंगी पूर्व की अधिसूचना में खदान सम्बन्धी गतिविधियों को 10 किलोमीटर के दायरे से बाहर सुचारू करने की घोषणा थी। इस अधिसूचना के कारण अधिकांश मार्बल खदान 10 किलोमीटर के दायरे में प्रतिबंधित हो रही थी। जिसका सीधा खामयाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा था इस सम्बंध में पिछले दिनों व...

अनिल थानवी ने लावारिश लाश का मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार

Image
मेड़ता सिटी के लावारिश लाशों के वारिस नाम से जाने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल थानवी ने ऑल मुस्लिम चेरिटेबल सोसायटी मेड़ता के साथ आज मिलकर एक लावारिश शव को सपुर्द खाक किया।इसके बाद शव को मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाया गया ।जनाजे की नमाज़ मौलाना इमरान नूरी साहब ने अदा की ।अनिल थानवी ने जानकारी देते बताया कि कुचेरा थाने में एक लावरीस शव मिला ।शव की शिनाख्त नही होने पर आज कुचेरा पुलिस ने शव ने थानवी को सुपुर्द किया।इसके बाद शव को सपुर्द खाक की रस्म अदा की गई।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका चैयरमैन अनिल थानवी, सोसायटी संयोजक शौकत अली भाटी, कोषाध्यक्ष इंसाफ अली भाटी, उपाध्यक्ष फरीद अजमेरी, सह सचिव हाजी रज्जाक रंगरेज, एडवोकेट इरफान बेहलिम, जाकिर अंसारी, मोहम्मद हुसैन शेरानी, इस्लामुद्दीन घोसी मौजूद रहे।

मेडता के गवारड़ी के पास नेशनल हाईवे 89 पर ट्रक व बाइक की टक्कर में

Image
मेडता के ग्राम गवारड़ी के पास नेशनल हाईवे 89 पर ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवक गंभीर घायल हो गए हैं वहीं एक युवक ने दम तोड़ दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बाइक व ट्रक के बीच में टक्कर हुई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों मेसे मेड़ता सिटी के एक युवक की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद 108 को सूचना दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के हरेन्द्र तेतरवाल ने सरकारी हॉस्पीटल पहुंचाया। जहां पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया, दो युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। घायलों की पहचान अविनाश पुत्र विजयराज आयु 23 वर्ष, बाबूलाल पुत्र लक्ष्मी नारायण आयु 29 वर्ष जो घायल हो गए इनको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। मृतक की पहचान अर्जुन पुत्र हड़मान जाती ब्राह्मण आयु 20 वर्ष कर रूप में हुई। फिलहाल इस पूरे मामले में मेड़ता सिटी थाना पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है  

मेडता में फिर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने

Image
मेडता सिटी : मेडता में एक बार फिर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने । शहर के वार्ड 7 में सिलावट मोहल्ले में 15 वर्षीय बालिका 7 जून को चेन्नई से आई थी जिसकी रेंडम सेंपलिंग को लेकर शुक्रवार को सैम्पल लिया गया था जिसकी शनिवार को रिजल्ट आने पर कोरोना वायरस से सकर्मित होना सामने आया । पॉजिटिव की सूचना मिलने पर मेडिकल टीम पहुँची मौके पर ओर पॉजिटिव मरीज को कोविड केयर सेन्टर मेडता में भर्ती कराया गया । मेडता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता शहर के वार्ड 7 के सिलावट मोहल्ला में 15 वर्षीय बालिका जो 7 जून को चेन्नई से बस द्वारा मेडता शहर पहुँची जिसकी रेंडम सेंपलिंग कराई गई । जिसकी शनिवार को रिजल्ट पॉजिटिव आने पर कोविड केयर सेन्टर मेडता में मरीज को 108 के माध्यम से भर्ती कराया गया । इस मौके पर चौकी प्रभारी चरण सिंह , कॉस्टेबल अशोक कुमार , मेंल नर्स सुनील विश्नोई , रफ़ीक़ अहमद कादरी , साबू भास्कर , सेठु बोराणा , मनीष बोराणा ,कुलदीप सिखवाल , सहित मेडिकल टीम व प्रसाशन की टीम मौके पर पहुँच कर पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री पूछी गई

गैस पाईपलाइन से उद्योग पर्यावरण और रोजगार में राहत- सांसद दीयाकुमारी

Image
गैस पाईपलाइन से उद्योग, पर्यावरण और रोजगार में राहत- सांसद दीयाकुमारी सांसदने आईजीएल अधिकारियों की व्यापारीयों और आमजन से कर वाई वीसी वार्ता  राजसमन्दमें जनवरी में होगी गैस पाइप लाइन बिछाने की शुरुआत   राजसमन्द। राजसमन्द में गैस पाइप लाइन की सौगात अब जल्दी ही परवान चढ़ने को है। सांसद दीयाकुमारी द्वारा इस योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिए राजसमन्द के बड़े उद्योग घरानों, मार्बल व्यवसायियों, आम नागरिकों की देहली की आईजीएल कम्पनी के अधिकारियों से वीसी पर वार्ता करवाई। वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह बात स्पष्ट हो गई कि गैस पाइप लाइन बिछाने की शुरुआत आगामी वर्ष 2021 की जनवरी या फरवरी माह में प्रारम्भ कर दी जाएगी। वीसी की शुरुआत में सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि गैस पाइप लाइन योजना राजसमन्द के लिए महत्वकांशी योजना है जिससे राजसमन्द में नए उद्योग धंधों की शुरुआत होगी। गैस आधारित उद्योग आने से एक तरफ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तो दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल पर आधारित वाहनों में कमी से पर्यावरण की दिशा में बेहतर कार्य करने का अवसर मिलेगा। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि इस योजना की सफल क्रियान्विति से...

रक्तदान शिविर के बहुरंगी पोस्टर का संतो के हाथों किया गया विमोचन

Image
मेड़ता सिटी में आगामी 21 जून को श्री घांची युवा सेवा संस्थान व धाँची समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बहुरंगी पोस्टर का आज विमोचन किया गया। शहर के बाबा रामदेव मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रामधाम देवल के संत श्री राम किशोर जी महाराज के हाथों पोस्टर का विमोचन किय गया। इस मौके पर युवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद भाटी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते हुए ब्लड बैंक के खजाने खाली हो चुके ऐसे में घांची समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। भाटी ने इस मौके पर युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने का आह्वान भी किया।

मेड़ता सिटी में सर्व समाज ने भगवान परशुराम के नाम से प्रवेश द्वार बनाने की मांग

Image
मेड़ता सिटी में आज सर्व समाज के द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी के नाम से मेड़ता सिटी में प्रवेश द्वार बनाने की मांग की गई । एडवोकेट अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मेड़ता सिटी में पालिका की ओर से शहर के चारों तरह प्रवेश द्वार बनाये जा रहे है। इसी क्रम में भगवान श्री परशुराम के नाम से भी सर्किल या द्वार का निर्माण होना चाहिए ।इस अवसर पर श्याम सुंदर जी सोमानी, विमलेश जी व्यास, नारायण जी पारीक ,ओम जी खंडेलवाल ,जगदीस सारस्वत ,सी पी पुजारी ,गजेंद्र दाधीच, शुभांकितपाठक , अनिल सारस्वत आदि सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्र धर्म की मिसाल पन्नाधाय पर हो कन्या महाविद्यालय का नाम - सांसद दीयाकुमारी

Image
राष्ट्र धर्म की मिसाल पन्नाधाय पर हो कन्या महाविद्यालय का नाम  मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता से की मुलाकात संसदीय क्षेत्र की मांगों पर की मैराथन वार्ता, सौपें लिखित दस्तावेज  राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र राजसमंद की समस्याओं के निराकरण व योजनाओं की क्रियान्विती के लिए लिखित दस्तावेज प्रस्तुत किये। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राष्ट्र धर्म की मिसाल कायम करने वाली पन्ना धाय का जन्म राजसमन्द जिले के कमेरी गावँ में हुआ था इसलिए भावा-राजसमंद में निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय का नामकरण मां पन्नाधाय राजकीय कन्या महाविद्यालय किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने गौरवमयी इतिहास से अवगत करा सकें। सांसद ने राजसमंद में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम बनाए जाने हेतु प्रस्ताव देते हुए प्राकृतिक योग चिकित्सा केन्द्र और आयुष अस्पताल खोले जाने, राजसमंद मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने एवं होर्टिकल्चर मिशन में जिले को चयन करने सबंधी प्रस्ताव भी रखा। सांसद दीयाकुमारी ने मुलाकात के दौरान ही मेडता एवं जैतारण में चिकित्सा केन्द्रों को क्र...

डोडियाना गांव में टीडी दल की दस्तक

Image
  पादु कला के निकटवर्ती गांव डोडियाना में टीडी दल ने दस्तक देते हुए यहां पर फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट पुनाराम सोहेल ने इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों ने दी इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने डोडियाना गांव में पहुंचकर देर रात्रि को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया इसके साथ ही स्प्रे के साथ ही टीडी दल का खात्मा किया गया इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट पूर्णाराम चौहान ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि टिड्डी दल के दस्तक देने के साथ ही यहां पर ग्रामीणों में हड़कंप सा मच गया था इसके बाद इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों के जी कृषि विभाग के रामप्रकाश बेड़ा पुष्पेंद्र सिंह योगेंद्र सिंह सहित तमाम टीडी दल ने रात को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए टीडी दल को समाप्त किया। पूनाराम चौधरी ने बताया कि इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा भी पूरा सहयोग किया गया।

कुरडाया गांव में सीएलजी के सदस्यों की बैठक हुई आयोजित

Image
जमीनी विवादों के चलते बढ़ती अपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर नागौर पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। नागौर के पुलिस अधीक्षक डॉ विकास पाठक के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों व बीट कॉस्टेबल को अपने अपने क्षेत्र के सीएलजी के सदस्यों की बैठक लेने को लेकर निर्देश जारी किए गए। इसी के तहत आज ग्राम कुरडाया में बीट कांस्टेबल जगदीश मेघवाल की उपस्थित में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुराने जमीनी विवादों , आगामी वर्षा के समय बुवाई व नीव माट ,खेत की बुआई को लेकर होने वाले जमीनी विवादों को लेकर पाबंद करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर सीएलजी के सदस्यों ने अपने अपने विचार भी रखें। बीट कांस्टेबल जगदीश मेघवाल ने इस मौके पर सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वह किसी भी अपराधिक गतिविधियों की जानकारी होने पर पुलिस से साझा करें इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता के सहयोग से ही पुलिस अपराध को समाप्त करने में सफलता प्राप्त कर सकती है। इस मौके पर सुखदेव बांगड़ा ,ओमप्रकाश माकड़, राजेंद्र सिंह, धर्माराम भादू, छोटू राम मेघवाल, हरका राम बेड़ा, हनुमान सिंह, कपिल बेड़ा मौजूद रहे