श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे मेड़ता रोड जंक्शन


  • श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे मेड़ता रोड जंक्शन

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार श्रमिकों को दिए गए भोजन के पैकेट

  • चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की ओर से सभी लोगों की गई स्कैनिंग


नागौर के एसपी विकास पाठक, मेड़ता एसडीएम के आर,चौहान, डीवाईएसपी विक्रम सिंह भाटी रहे मौजूद लॉक डाउन में बाहरी राज्यों में फंसे लोगो की घर वापसी का दौर जारी है। आज 149 प्रवासी राजस्थानीओं को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन मेड़ता रोड रेलवे जंक्शन पहुचीं।मेड़ता रोड़ पहुचने पर सभी लोगो की चिकित्सा विभाग की ओर से स्कैनिंग की गई। इसके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार सभी भोजन के पैकेट वितरित किये गये इसके बाद सभी को अगल अलग बसों के माध्यम से उनके जिलों की बसों में बैठाकर रवाना किया गया। इस मौके पर मेडता के एसडीएम के आर चौहान ने मीडिया से रूबरू होते हुये बताया कि श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी को लाया गया जिनमे जोधपुर,अजमेर ,बीकानेर,बाड़मेर,नागौर जिले के लोग है।इस सभी को स्कैनिंग के बाद इनके जिलों के लिए रोड़वेज बसों के माध्यम से रवाना किया गया


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई