सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री गहलोत से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
- सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री गहलोत से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
- क्षे
त्र के एक दर्जन ज्वलन्त मुद्दों पर समाधान हेतु दिए सुझाव
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संसदीय क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श के साथ उचित समाधान के लिए सुझाव दिए।
सांसद ने कहा कि जिन किसानों की फसलों को ओलावृष्टि, टिड्डी दल के आक्रमण याआगजनी के कारण नुकसान हुआ है उनको शीघ्र मुआवजा दिया जाये। इसके अलावा छोटे व सीमांत किसानों को भी आर्थिक सहायता दी जाये।
सांसद दीयाकुमारी ने प्रमुख रूप से बारह गम्भीर मुद्दों पर समाधान हेतु सुझाव दिए।
1. टिड्डी दल को मारने के लिए तुरन्त पेस्टीसाइड का छिडकाव किया जाये क्योकि यह बहुत तेजी से आगे बढ रहा है और फसलों के बर्बाद कर रहा है।
2. समर्थन मूल्य खरीद कैन्द्र पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन में किसानों को परेशानी आ रही है उसका समाधान कराया जाए तथा खरीद केन्द्र भी बढाए जायें। समर्थन मूल्य पर चने की बिक्री भी राजसमंद में नहीं की जा रही है जबकि अन्य स्थानों पर यह बिक्री चालू है ।
3. किसानों की उपज पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त टेक्स किसान कल्याण कोष के तौर पर लगाया गया है, आपदा के समय अतिरिक्त टैक्स लगाना अन्याय है, अतः सरकार अपने इस निर्णय को वापस ले।
4. स्थिति सामान्य होने तक सभी प्रदेशवासियों के बिजली और पानी के बिल
माफ किये जायें।
5. क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था बहुत ही खराब है एक ही कमरे में 10-12 लोगों को रखा गया है. पीने के पानी की कमी है, खाने का प्रकार बहुत घटिया है, बाहर से आने वाले एक ही परिवार के सदस्यों में महिलाओं व बच्चों को घर में और पुरूष को अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है।
6. गुजरात, महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगना, तमिलनाडु में बड़ी संख्या में राजस्थानी प्रवासी फंसे हुए हैं बहुत से प्रवासी घर आना चाहते है उनके लाने की व्यवस्था की जाये। जिन प्रवासियों के पास का साधन हैं उनको व्यक्तिगत साधन पास दिये जाने के आपने निर्देश दे दिए लेकिन उनमें अधिकारियों को यह भी निर्देश दे की वह आसानी से पास बनाए और जो गरीब व मजदूर वर्ग है उनके लिये सरकारी बस या ट्रेन की व्यवस्था की जाये।
7. COVID-19 महामारी के संकट के समय में कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहन स्वरूप दोगुना वेतन दिये जाने एंव मीडियाकर्मियों को 50 लाख की बीमा सुविधा दी जाए।
৪. COVID 19 के कारण ठप्प हो चुके पर्यटन उद्योग के पुर्नरूत्थान के लिए समस्त कर में छूट प्रदान करते हुए विशेष पैकेज स्वीकृत किया जाए।
৪ कोरोना महामारी के संकट के समय में प्रभावित जरूरतमंद टूरिस्ट गाइड ऑटो-रिक्शा चालक, क्राफ्टमैन, धोबी, नाई, पुष्प विक्रेता हस्तकला व्यवसाय से जुडे लोगों की आजीविका हेतु 5-5 हजार रूपए
मासिक सहायता दी जाए।
10. निजी बसों का संचालन भी बिल्कुल बंद है, आय नहीं होने से ड्राइवर के लिए भी संकट का समय है इसलिए निजी बसों के टेक्स माफ किये जायें।
11.राजसमन्द में मुख्य व्यवसाय मार्बल है। मार्बल व्यवसाईयों के लिये समस्या है कि यदि काम शुरु किया जाये तो माल आवागमन की स्वीकृति नहीं होने के कारण माल नहीं बिक रहा है। इसलिए मार्बल के लिए माल आवागमन हेतु इसमें छूट दी जाए।
बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समाधान हेतु आश्वस्त किया।