सांसद दीयाकुमारी ने मोबाइल पर पूछी कोरोना पीड़ितों की कुशलक्षेम


  • सांसद दीयाकुमारी ने मोबाइल पर पूछी कोरोना पीड़ितों की कुशलक्षेम

  • कहा हिम्मत और आत्मबल को मजबूत बनाए रखें

  • राजसमन्द और ब्यावर के 28 कोरोना पीड़ितों से की बात


राजसमन्द। संसदीय क्षेत्र राजसमन्द में लॉकडॉउन 3.0 के दौरान कोरोना वायरस के पांव पसारने से चिंता ग्रस्त सांसद दीयाकुमारी ने राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र के सभी कोरोना पॉजिटिव पीड़ितों से फ़ोन पर बात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। कोरोना पॉजिटिव पीड़ितों से वार्ता करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने चिकित्सकीय उपचार के साथ साथ हिम्मत और आत्मबल को मजबूत बनाये रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है जिसमें रोगियों के परिवार जनों की बड़ी भूमिका निभानी है और हम सब का भी यह सामूहिक कार्यव्य है कि रोगी और उसके परिवार को हम सहानुभूति की दृष्टि से देखें। उनके आत्मबल को बनाये रखें। हम इनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। जिले के कोरोना पीड़ित रेखा प्रजापत, अल्का, राधा, महिपाल, किशन सिंह, रवि साहू, निलेश, लक्ष्मण, छगनलाल, अनुराग, दिनेश सोनी, सुशीला, ईश्वर लाल, लक्ष्मी, भरतसिंह, नितेश सिंह सहित 18 लोगों से और ब्यावर के चन्दा, रूकसाना, नैनू, पूनम, सौम्या, सुखा सिंह, गणेश और किशन लाल सहित 10 लोगों से बात करके उनके इलाज और समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर तुरंत ही समाधान की बात कही। बातचीत के दौरान लगभग सभी पीड़ितों ने बताया कि वह अब पहले से ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। बहुत से लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील का समर्थन किया।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई