प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन नागौर पहुंची
- प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन नागौर पहुंची
- तेलंगाना से नागौर के 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन नागौर पहुंची
- ट्रेन से आए यात्रियों का स्वागत जिला प्रशासन के लोगों ने भोजन के पैकेट देकर किया,
- घर भेजने के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई
- नागौर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे मजदूरों की स्वास्थ्य जांच थर्मल स्केनिग
-लॉकडाउन के चलते यहां फंसे 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन तेलगाना के सिंकन्दराबाद रेलवे स्टेशन से जयपुर होते हूए आज नागौर आज पहुंची. नागौर रेलवे स्टेशन पर नागौर जिला प्रशासन एंव पुलिस के साथ मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा ।नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि तेलंगाना से नागौर के 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन नागौर पहुंची है नागौर उपखण्ड के 98 प्रवासी मजदूर डेगाना के प्रवासी मजदूर 55.. डीडवाना के 20 जायल के 117 मेडता के 38 मुंडवा के 72 खीवसर के 12 कूचामन के 5 लाडनू 14 मकराना के 32 प्रवासी मजदूर के साथ नांवा के 07..परबतसर के 12 रिया बड़ी के 17 अन्य 64 प्रवासी मजदूरो की मेडिकल टीम के द्वारा थर्मल स्कैनिग करवाकर उपखंड मुख्यालय अनुसार रोडवेज की बसों में बिठाया गया। नागौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी प्रवासी मजदूरों को विशेष पुलिस जाब्ते के बीच रोडवेज बसों के जरिये भेजा गया है। नागौर जिला प्रशासन ने स्टेशन पर श्रमिकों को खाने के पैकेट और पानी भी उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि पूर्व में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थी । पंजीकृत कराने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए रेल सेवाएं के जरिये भेजा जा चुका है।