पादूकलां पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक हुई आयोजित

पादूकलां-आगामी रमजान के त्योहार को लेकर आज पादूकलां कस्बे के पुलिस थाना परिसर में  सीएलजी सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता करते हुये थानाधिकारी नोरतम सिंह ईद त्यौहार को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि सभी मुस्लिम भाई ईद के त्यौहार की नमाज अपने घर पर ही अदा करें ।इसके साथ ही ईद के त्यौहार पर लॉक डाउन को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करें उन्होंने कहा कि इस बार बाजार में खरीदारी को लेकर अधिक भीड़ ना करे।  इसके साथ ही घर से बाहर निकलते वक्त मास्क व सेनेटाइज का प्रयोग करे।  ताकि देश में महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस  के संक्रमण से बचा जा सके।इसके साथ बैठक में रजा कोलोनी में पेयजल कि समस्या पर चर्चा की गई।इस पर मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को रमजान के महीने  को मध्य नजर रखते हुए पर्याप्त जलापूर्ति समय पर करने के निर्देश भी दिए गए।इसके साथ ही मेवडा रोड पर राजकीय आचार्य तुलसी आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने नाली गंदा पानी जमा है इसको लेकर सफाई  करवाने की मांग की  गई ।इस मौके पर कांस्टेबल कलंदर खां एएसआई  केशाराम चौधरी,आमसुचना अधिकारी गोविन्द ताड़ा,अशोक कुमार सुशील बढियासर, हरेंद्र गोरा ,रवि,महेश पीकी मीणा, हाजी नवाब अली, हाजी नजीर मोहम्मद देशवाली,जाहिद गौरी , अहसान अली, रमेश पारिक,खियारामलोरा,राजेंद्र सैन,आत्मारामबोहरा,मौजूद रहे


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई