मेड़ता सिटी उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना ने दी दस्तक
मेडता सिटी। मेडता के समीपवर्ती ग्राम आकेली ए गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । आज आई रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव केस आने की सूचना मिलने के साथ ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया ।।मेडता उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान ने बताया कि मेडता के समीपवर्ती ग्राम आकेली में 16 वर्षीय लड़का कोरोना पॉजिटिव पाया गया । इसको लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा मरीज सहित सम्पर्क में आने वाले लोगो को नागौर रेफर किया गया। वही जीरो मोबिलियल्टी के तहत गाँव मे कर्फ्यू लगा दिया गया । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता ब्लॉक के आकेली ए ग्राम में कोरोना पोजेटीव केस आने से चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। वही मरीज को लेकर अब तक मिली सूचना के अनुसार युवक 10 मई को कर्नाटका से आया था तभी से युवक घर पर ही होम क्वारीटाइन था।मौके पर मेडिकल टीम द्वारा मरीज की हिस्ट्री को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है । वही आकेली ए की पॉपुलशन अनुसार स्कैनिंग के लिए अलग अलग मेडिकल टीमे बनाई गई है। इसके साथ ही मेडता नगरपालिका द्वारा आकेली ग्राम में पॉजिटिव मरीज के घर को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। इस मौके पर मेडिकल विभाग के मो फारूक , महेन्द्र टेलर , नंदकिशोर प्रजापत , प्रदीप कुमार व्यास ,एएनएम ललिता पारासर , एसड राम जाजड़ा , मौजूद थे।