कोरोना से मुक्ति हेतु सरकार की गाइड लाइन का प्रतिबद्धता से पालन करे-  सांसद दीया कुमारी


  • कोरोना से मुक्ति हेतु सरकार की गाइड लाइन का प्रतिबद्धता से पालन करे

  • समस्या समाधान हेतु ऊर्जा एवं जल मंत्री बीडी कल्ला से वार्ता 

  • वीसी पर मेडता विधानसभा के कार्यकर्ताओं से की चर्चा


मेड़ता। सांसद दीयाकुमारी ने मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओ से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात करके हालात की जानकारी लेते हुए समस्याओं से रूबरू हुई। सांसद ने कहा कि कोरोना से मुक्ति पाने का सिर्फ एक ही उपाय है और वो है आम जीवन में सामाजिक दूरी बनाये रखने वाली गाइड लाइन का प्रतिबद्धता पूर्वक पालन किया जाए। वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओं ने पानी और बिजली की समस्या, किसानों की फसलो के विक्रय हेतु पंजीयन पुनः चालू करवाने, दोषपूर्ण खाद्य सामग्री वितरण, क्वारेन्टीन सेंटर पर खाने की समस्या के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसद दीयाकुमारी को अवगत कराया। समस्याओं के निदान के सम्बंध में सांसद ने तत्काल ही राजस्थान के ऊर्जा व जल मंत्री बी डी कल्ला एंव सम्बंधित विभाग अधिकारियों से बात करके समस्याओं के साथ समाधान भी सुझाए। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि वीसी पर सांसद दीयाकुमारी ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेडता विधानसभा के प्रधान रामप्रताप बग्गड , राकेश टांक जसनगर, राजेन्द्र सिंह मेडता ग्रामीण, अभय सिंह, राजदीप सिंह गंठिया, श्रवण लटियाल, बन्ने सिंह, शिवराज मण्डल अध्यक्ष इंदावड ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष, मेड़ता मण्डल अध्यक्ष रामावतार लेगा, नवरतन मल सिंघवी, रामकिशोर पंचारिया, मंगल जी डिडेल, अभिषेक, आनन्द सिंह चांदावत स्टेफी चौहान सहित कई कार्यकर्ताओं से बात की।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई