किसान पिता ने बेटे के होम क्वारीटाइन के लिए झोपड़ी बना पेश की जागरूकता की मिसाल


  • किसान पिता ने बेटे के होम क्वारीटाइन के लिए झोपड़ी बना पेश की जागरूकता की मिसाल

  • बेटे परिवार को कोई दिक्कत नही हो इसके लिए झोपड़ी में जुटाए सुविधा के सभी संसाधन

  • उपखंड प्रशसान ने किसान के किये गए प्रयासों की सरहाना

  • नागौर जिले केडेगाना तहसील खेराट गांव का मामला


डेगाना। देश मे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में अब आमजन भी अपना पूरा योगदान दे रहा है। संक्रमण की चैन को तोड़ने में अब आमजन भी एहतियात के तौर पर सभी कदम उठा रहा है नागौर जिले के जायल तहसील के गांव खेराट गांव के रहने वाले किसान ने भी कुछ इसी तरह की जागरूकता का परिचय दिया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में फर्नीचर का काम करने वाले किसान के बेटे के घर आने की सूचना जब किसान को मिली तब बेटे के होम क्वारीटाइन के लिए किसान मैं अपने खेत के पास एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस से लैस झोपड़ी बना दी ।जायल उपखण्ड अधिकारी रवींद्र चौधरी ने इस पहल का स्वागत कर किसान परिवार की तारीफ की है । एसडीएम रविंद्र चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि नागौर के खेराट निवासी पिता माननाथ जो किसान है ,उसका पुत्र मेघराज के छत्तीसगढ़ के रायपुर में फ़र्नीचर का काम करता था।लॉक डाउन के बाद जब उसे अपने पुत्र के गाँव खेराट आने की सूचना मिली थी।तब इस किसान को पता चल गया की उसके पुत्र के गाँव में आते ही उसे क्यूरेंटाइन किया जाएगा। इसी को लेकर पिता माननाथ ने अपने ही खेत में होम क्यूरेंटाइन को लेकर अपने ही खेत में झोंपड़ी बनाने में जुट गया। ओर रात दिन एक करके घास फुस से अपने पुत्र एवं उसके परिवार के होम क्यूरेंटाइन के लिए झोपडी बना डाली l इस झोपडी में पिता ने अपने पुत्र एवं उसके परिवार के लिए लाइट,पंखे सहित अंय सामान से युक्त कर दिया है। एक किसान का लॉक डाउन नियमो की पालना एवं होम क्यूरेंटाइन को लेकर अपने ही खेत में तरह की वेकल्पिक व्यवस्था के पुरे क्षेत्र में चर्चे हो रहे है,लॉक डाउन नियमों के प्रति जागरूकता के रूप से इसे देखा जा रहा है। जब क्वांरेंटाइन मेघराज को पाबंद करने शिक्षक पहूचे तो उन्होने भी प्रवासी के परिवार की जागरूकता की प्रशंसा की ।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई