अभिनव भारतीय संगठन की ओर से जरूरतमंदों को बांटे गए किट
आज अभिनव भारती संगठन के द्वारा जरूरमदो को ख्वाब सामग्री के किट का वितरण किया गया।संगठन की ओर से धानका की ढाणी, गायत्री नादिर के पीछे पंचायत समिति के पीछे, गोरियो का बॉस,पुष्करणा पंचायत भवन के पास ओर गजानन्द नगर में आवश्यक राशन सामग्री के लगभग 17 किट वितरण किये ।इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक गहलोत महासचिव पवन रामावत , विक्रम सिंह शिव क़िलावत कैलास मूंदड़ा, महावीर वैष्णव , इंदरचंद वैष्णव शेखर माली अजय आचार्य कैलाश मौजूद रहे ।