Posts

Showing posts from May, 2020

पादूकलां पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक हुई आयोजित

Image
पादूकलां-आगामी रमजान के त्योहार को लेकर आज पादूकलां कस्बे के पुलिस थाना परिसर में  सीएलजी सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता करते हुये थानाधिकारी नोरतम सिंह ईद त्यौहार को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि सभी मुस्लिम भाई ईद के त्यौहार की नमाज अपने घर पर ही अदा करें ।इसके साथ ही ईद के त्यौहार पर लॉक डाउन को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करें उन्होंने कहा कि इस बार बाजार में खरीदारी को लेकर अधिक भीड़ ना करे।  इसके साथ ही घर से बाहर निकलते वक्त मास्क व सेनेटाइज का प्रयोग करे।  ताकि देश में महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस  के संक्रमण से बचा जा सके।इसके साथ बैठक में रजा कोलोनी में पेयजल कि समस्या पर चर्चा की गई।इस पर मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को रमजान के महीने  को मध्य नजर रखते हुए पर्याप्त जलापूर्ति समय पर करने के निर्देश भी दिए गए।इसके साथ ही मेवडा रोड पर राजकीय आचार्य तुलसी आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने नाली गंदा पानी जमा है इसको लेकर सफाई  करवाने की मांग की  गई ।इस मौके पर कांस्टेबल कलंदर खां एएसआई...

मेडता सिटी के डांगावास में एक कोरोना पॉजिटिव महिला

Image
मेडता सिटी । इलाके के डांगावास में एक कोरोना पॉजिटिव महिला मेड़ता में बढ़कर संख्या हुई 2 मुंबई से आई महिला स्थानीय डांगावास विद्यालय में पहले से है क्वारन्टीन  चिकित्सामहकमा हुआ सक्रिय

मेड़ता सिटी उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना ने दी दस्तक

Image
मेडता सिटी। मेडता के समीपवर्ती ग्राम आकेली ए गांव में एक युवक कोरोना  पॉजिटिव पाया  गया है । आज आई रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव केस आने की सूचना मिलने के साथ ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया ।।मेडता उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान ने बताया कि मेडता के समीपवर्ती ग्राम आकेली में  16 वर्षीय लड़का कोरोना  पॉजिटिव पाया गया । इसको लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा मरीज सहित सम्पर्क में आने वाले लोगो को नागौर रेफर किया गया। वही जीरो मोबिलियल्टी के तहत गाँव मे कर्फ्यू लगा दिया गया । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता ब्लॉक के आकेली ए ग्राम में कोरोना पोजेटीव केस आने से चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। वही मरीज को लेकर अब तक मिली सूचना के अनुसार युवक 10 मई को कर्नाटका से आया था तभी से युवक घर पर ही होम क्वारीटाइन था।मौके पर मेडिकल टीम द्वारा मरीज की हिस्ट्री को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है ।  वही आकेली ए की पॉपुलशन अनुसार स्कैनिंग के लिए  अलग अलग मेडिकल टीमे बनाई गई है। इसके साथ ही मेडता नगरपालिका द्वारा आकेल...

अजमेर रेंज के महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया रहे नागौर दौरे पर

Image
 अजमेर रेंज के महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया   ने किया जिला नागौर का दौरा भ्रमण के दौरान कस्बा मेड़तासिटी व मूंडवा का किया  निरीक्षण  कर नाका प्वाइंटों पर नियोजित जाब्ते को कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेडता डीवाईएसपी विक्रम सिंह भाटी भी थे मौजूद

श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे मेड़ता रोड जंक्शन

Image
श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे मेड़ता रोड जंक्शन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार श्रमिकों को दिए गए भोजन के पैकेट चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की ओर से सभी लोगों की गई स्कैनिंग नागौर के एसपी विकास पाठक, मेड़ता एसडीएम के आर,चौहान, डीवाईएसपी विक्रम सिंह भाटी रहे मौजूद लॉक डाउन में बाहरी राज्यों में फंसे लोगो की घर वापसी का दौर जारी है। आज 149 प्रवासी राजस्थानीओं को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन मेड़ता रोड रेलवे जंक्शन पहुचीं।मेड़ता रोड़ पहुचने पर सभी लोगो की चिकित्सा विभाग की ओर से स्कैनिंग की गई। इसके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार सभी भोजन के पैकेट वितरित किये गये इसके बाद सभी को अगल अलग बसों के माध्यम से उनके जिलों की बसों में बैठाकर रवाना किया गया। इस मौके पर मेडता के एसडीएम के आर चौहान ने मीडिया से रूबरू होते हुये बताया कि श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी को लाया गया जिनमे जोधपुर,अजमेर ,बीकानेर,बाड़मेर,नागौर जिले के लोग है।इस सभी को स्कैनिंग के बाद इनके जिलों के लिए रोड़वेज बसों के माध्यम से रवाना किया गया

कोरोना से मुक्ति हेतु सरकार की गाइड लाइन का प्रतिबद्धता से पालन करे-  सांसद दीया कुमारी

Image
कोरोना से मुक्ति हेतु सरकार की गाइड लाइन का प्रतिबद्धता से पालन करे समस्या समाधान हेतु ऊर्जा एवं जल मंत्री बीडी कल्ला से वार्ता  वीसी पर मेडता विधानसभा के कार्यकर्ताओं से की चर्चा मेड़ता। सांसद दीयाकुमारी ने मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओ से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात करके हालात की जानकारी लेते हुए समस्याओं से रूबरू हुई। सांसद ने कहा कि कोरोना से मुक्ति पाने का सिर्फ एक ही उपाय है और वो है आम जीवन में सामाजिक दूरी बनाये रखने वाली गाइड लाइन का प्रतिबद्धता पूर्वक पालन किया जाए। वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओं ने पानी और बिजली की समस्या, किसानों की फसलो के विक्रय हेतु पंजीयन पुनः चालू करवाने, दोषपूर्ण खाद्य सामग्री वितरण, क्वारेन्टीन सेंटर पर खाने की समस्या के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसद दीयाकुमारी को अवगत कराया। समस्याओं के निदान के सम्बंध में सांसद ने तत्काल ही राजस्थान के ऊर्जा व जल मंत्री बी डी कल्ला एंव सम्बंधित विभाग अधिकारियों से बात करके समस्याओं के साथ समाधान भी सुझाए। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि वीसी...

किसान पिता ने बेटे के होम क्वारीटाइन के लिए झोपड़ी बना पेश की जागरूकता की मिसाल

Image
किसान पिता ने बेटे के होम क्वारीटाइन के लिए झोपड़ी बना पेश की जागरूकता की मिसाल बेटे परिवार को कोई दिक्कत नही हो इसके लिए झोपड़ी में जुटाए सुविधा के सभी संसाधन उपखंड प्रशसान ने किसान के किये गए प्रयासों की सरहाना नागौर जिले केडेगाना तहसील खेराट गांव का मामला डेगाना। देश मे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में अब आमजन भी अपना पूरा योगदान दे रहा है। संक्रमण की चैन को तोड़ने में अब आमजन भी एहतियात के तौर पर सभी कदम उठा रहा है नागौर जिले के जायल तहसील के गांव खेराट गांव के रहने वाले किसान ने भी कुछ इसी तरह की जागरूकता का परिचय दिया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में फर्नीचर का काम करने वाले किसान के बेटे के घर आने की सूचना जब किसान को मिली तब बेटे के होम क्वारीटाइन के लिए किसान मैं अपने खेत के पास एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस से लैस झोपड़ी बना दी ।जायल उपखण्ड अधिकारी रवींद्र चौधरी ने इस पहल का स्वागत कर किसान परिवार की तारीफ की है । एसडीएम रविंद्र चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि नागौर के खेराट निवासी पिता माननाथ जो किसान है ,उसका पुत्र मेघराज के छत्तीसगढ़ के रायपुर में फ़र्नीचर का का...

प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन प्रवासी राजस्थानीओ कि घर वापसी को लेकर सरकार पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए आज रखा उपवास ज्ञापन में कृषि जिंसों पर लगाए गए 2% टैक्स का जताया विरोध नागौर भाजपा के जिला महामंत्री अभिमन्यु शर्मा ने दी जानकारी मेडता सिटी । भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से आज प्रदेश की गहलोत सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गई  इसके साथ ही कार्यकर्ताओं उपवास रखकर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आज एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में  कृषि जिंसों पर लगाए गए 2% टैक्स सहित प्रवासी राजस्थानीओ कि घर वापसी को लेकर की गई वादाखिलाफी  को लेकर कल विरोध जाहिर किया गया।इस अवसर पर जिलामहामंत्री युवा मोर्चा अभिमन्यु शर्मा , मण्डल अध्यक्ष शिवराज चौहान ,मण्डल उपाध्यक्ष कैलास जागिड़ ,मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा विनोद भाटीजिलामीडिया प्रभारी सीपी पुजारी आदि...

प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन नागौर पहुंची 

Image
प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन नागौर पहुंची तेलंगाना से नागौर के 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन नागौर पहुंची  ट्रेन से आए यात्रियों का स्वागत जिला प्रशासन के लोगों ने भोजन के पैकेट देकर किया,  घर भेजने के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई  नागौर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे मजदूरों की स्वास्थ्य जांच थर्मल स्केनिग  -लॉकडाउन के चलते यहां फंसे 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन तेलगाना के सिंकन्दराबाद रेलवे स्टेशन से जयपुर होते हूए आज नागौर आज पहुंची. नागौर रेलवे स्टेशन पर नागौर जिला प्रशासन एंव पुलिस के साथ मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा ।नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि तेलंगाना से नागौर के 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन नागौर पहुंची है नागौर उपखण्ड के 98 प्रवासी मजदूर डेगाना के प्रवासी मजदूर 55.. डीडवाना के 20 जायल के 117 मेडता के 38 मुंडवा के 72 खीवसर के 12 कूचामन के 5 लाडनू 14 मकराना के 32 प्रवासी मजदूर के साथ नांवा के 07..परबतसर के 12 रिया बड़ी के 17 अन्य 64 प्रवासी मजदूरो की मेडिकल टीम के द्वारा थर्मल स्कैनिग करवाकर उपखंड मु...

अल्प समय में बड़े फैसले लेना मोदी सरकार की विशेषता- सांसद दीयाकुमारी

Image
अल्प समय में बड़े फैसले लेना मोदी सरकार की विशेषता गेहूं खरीद में किसानों को दी बड़ी राहत केंद्र ने कहा गेहूं की चमक 10% कम होने पर भी मिलेगा पूरा मूल्य  10 से 50%चमक कम होने पर सिर्फ 4.81 रु प्रति क्विंटल कम होंगे राजसमन्द। गेहूं खरीदी में किसानों को दी गई बड़ी राहत पर सांसद दीयाकुमारी ने   केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान सहित पूरी मोदी सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।  सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि अल्प समय में  बड़े फैसले लेना ही मोदी सरकार की विशेषता है और इसी कारण आज किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया है उसके अनुसार गेहूं की चमक का स्तर 10% तक कम होने पर भी किसानों को पूरा मूल्य मिलेगा वहीं 10 ℅ से 50% तक चमक कम होने पर सिर्फ 4.81 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती होगी जो एक तरह से औपचारिक ही है। केंद्र सरकार ने इस तरह के लिखित आदेश खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग राजस्थान सरकार के सचिव को प्रेषित कर दिए हैं।  संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि 30 अप्रेल 2020 को राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने गेहूं खरीद में किस...

अभिनव भारतीय संगठन की ओर से जरूरतमंदों को बांटे गए किट

Image
आज अभिनव भारती संगठन के द्वारा जरूरमदो को ख्वाब सामग्री के किट का वितरण किया गया।संगठन की ओर से धानका की ढाणी,  गायत्री नादिर के पीछे पंचायत समिति के पीछे, गोरियो का बॉ स,पुष्करणा पंचायत भवन के पास ओर गजानन्द नगर में आवश्यक राशन सामग्री के लगभग 17 किट वितरण किये ।इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक गहलोत महासचिव पवन रामावत , विक्रम सिंह शिव क़िलावत कैलास मूंदड़ा, महावीर वैष्णव , इंदरचंद वैष्णव शेखर माली अजय आचार्य कैलाश मौजूद रहे ।

सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री गहलोत से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Image
सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री गहलोत से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  क्षे त्र के एक दर्जन ज्वलन्त मुद्दों पर समाधान हेतु दिए सुझाव राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संसदीय क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श के साथ उचित समाधान के लिए सुझाव दिए। सांसद ने कहा कि जिन किसानों की फसलों को ओलावृष्टि, टिड्डी दल के आक्रमण याआगजनी के कारण नुकसान हुआ है उनको शीघ्र मुआवजा दिया जाये। इसके अलावा छोटे व सीमांत किसानों को भी आर्थिक सहायता दी जाये। सांसद दीयाकुमारी ने प्रमुख रूप से बारह गम्भीर मुद्दों पर समाधान हेतु सुझाव दिए । 1. टिड्डी दल को मारने के लिए तुरन्त पेस्टीसाइड का छिडकाव किया जाये क्योकि यह बहुत तेजी से आगे बढ रहा है और फसलों के बर्बाद कर रहा है। 2. समर्थन मूल्य खरीद कैन्द्र पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन में किसानों को परेशानी आ रही है उसका समाधान कराया जाए तथा खरीद केन्द्र भी बढाए जायें। समर्थन मूल्य पर चने की बिक्री भी राजसमंद में नहीं की जा रही है जबकि अन्य स्थानों पर यह बिक्री चालू है । 3. किसानों की उपज पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त टेक्स किसान ...

सांसद दीयाकुमारी ने मोबाइल पर पूछी कोरोना पीड़ितों की कुशलक्षेम

Image
सांसद दीयाकुमारी ने मोबाइल पर पूछी कोरोना पीड़ितों की कुशलक्षेम कहा हिम्मत और आत्मबल को मजबूत बनाए रखें राजसमन्द और ब्यावर के 28 कोरोना पीड़ितों से की बात राजसमन्द। संसदीय क्षेत्र राजसमन्द में लॉकडॉउन 3.0 के दौरान कोरोना वायरस के पांव पसारने से चिंता ग्रस्त सांसद दीयाकुमारी ने राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र के सभी कोरोना पॉजिटिव पीड़ितों से फ़ोन पर बात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। कोरोना पॉजिटिव पीड़ितों से वार्ता करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने चिकित्सकीय उपचार के साथ साथ हिम्मत और आत्मबल को मजबूत बनाये रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है जिसमें रोगियों के परिवार जनों की बड़ी भूमिका निभानी है और हम सब का भी यह सामूहिक कार्यव्य है कि रोगी और उसके परिवार को हम सहानुभूति की दृष्टि से देखें। उनके आत्मबल को बनाये रखें। हम इनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। जिले के कोरोना पीड़ित रेखा प्रजापत, अल्का, राधा, महिपाल, किशन सिंह, रवि साहू, निलेश, लक्ष्मण, छगनलाल, अनुराग, दिनेश सोनी, सुशीला, ईश्वर लाल, लक्ष्मी, भरतसिंह, नितेश सिंह सहित 18 लोगों से और ब्यावर के चन्दा, रूकसाना, न...

नर्सिंगकर्मियों के पदनाम में परिवर्तन की मांग : दिया कुमारी

Image
वर्तमान में COVID -19 वैश्विक महामारी में हमारे नर्सिंगकर्मियों द्वारा कोरोना योद्धाओं के रूप में समर्पित भाव से सेवा देते हुए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री श्री रघु शर्मा जी को चिकित्सा विभाग में कार्यरत नर्स ग्रेड प्रथम और नर्स ग्रेड द्वितीय के पदनाम में परिवर्तन के सम्बंध में पत्र लिख कर पदनाम बदल कर नर्सिंग ओफिसर करने के बारे में आग्रह किया जिससे की सभी नर्सिंग कर्मियों को प्रोत्साहन मिले।

भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  अरूण चतुर्वेदी ने की नागौर जिले के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Image
भारतीय जनता युवामोर्चा  नागौर जिलामहामंत्री एडवोकेट अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि  राजस्थान के युवा_आह्वान कार्यक्रम के तहत भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  अरूण चतुर्वेदी ,  भाजयुमो राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी व भाजयुमो नागौर के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुंडेल द्वारा नागौर जिले के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई परिचर्चा में भाग लिया..इस दौरान कोविड-19 के हालातों एवं जिले में युवा मोर्चा के साथी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों के बारे में संवाद हुआ। कार्यक्रम में मेडता विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद भाटी , कैलास जागिड़ , जिलामीडिया प्रभारी सी पी पुजारी , दिलीप सोनी , राहुल कछावा , योगेश वर्मा , रवि गहलोत , ओर समाज सेवी ताराचंद मारोठिया, जितेंद्र गहलोत , भरत भोजक , जय प्रकाश सोलकी, समाज सेवक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहे !

राजस्थान की दूसरे राज्यों के साथ सीमाओं पर प्रवासियों के प्रवेश को रोका नहीं गया

Image
जयपुर । जयपुर से बड़ी खबर राजस्थान की दूसरे राज्यों के साथ सीमाओं पर प्रवासियों के प्रवेश को रोका नहीं गया है बल्कि अंतर-राज्यीय आवागमन को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिन लोगों को ई-पास जारी हो चुके हैं, उनके राजस्थान में प्रवेश पर कोई रोक नहीं है।