श्रीसेन महाराज की 720 वीं जयंती पर सेन समाज ने दिया 51 हजार का आर्थिक सहयोग
- सेन समाज ने दिया 51 हजार का आर्थिक सहयोग
नागौर जन कल्याण संस्थान में आर्थिक योगदान
नागौर, 16 अप्रैल। कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद वर्ग में कोई भूखा ना सोए, इसके लिए समाजसेवी आर्थिक सहयोग में आगे आए है। इसके लिए विभिन्न संगठन व व्यक्ति अपने स्तर पर नागौर जन कल्याण संस्थान के खाते में जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सहयोग दिया है।
श्री सेन जी महाराज की 720 वीं जयंती पर नागौर के सेन समाज की ओर से भी लाॅकडाउन में जरूरतमंद वर्ग की मदद के लिए नागौर जन कल्याण संस्थान में आर्थिक सहयोग दिया गया। इसके लिए नागौर सैन समाज के अध्यक्ष पूनमचंद सेन, नागौर पंचायत समिति के निवर्तमान प्रधान ओमप्रकाश सेन, समाजसेवी हेमन्त टोकसिया, मोहित तंवर व महेन्द्र सेन ने नागौर जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष व जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को 51 हजार रूपए की सहायता राशि का चैक सौंपा। जिला कलक्टर ने जरूरतमंदों के सहायतार्थ दिए गए आर्थिक सहयोग सैन समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को साधुवाद दिया।
इस मौके पर जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि नागौर जन कल्याण संस्थान में अब यह अंतिम आर्थिक सहयोग स्वीकार किया गया है। अब कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लागू किए गए लाॅकडाउन में जरूरतमंद वर्ग के लिए आर्थिक सहयोग देने की पुनीत भावना रखता हो तो वह मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत फंड में सहायता राशि ऑनलाइन जमा करवा सकता है अन्यथा इसका चैक भी जिला प्रशासन को सौंप सकता है।